बोकारोः जिला में सीसीएल क्षेत्र में इन दिनों लगातार अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को एक बार फिर सीसीएल स्वांग कोलियरी के वर्कशॉप के बगल में झाड़ियों में अचानक आग लग गयी. इस आग से वर्कशॉप के बगल में रखे टायरों में आग लग गयी. देखते ही देखते आग धधकने लगी और विकराल रूप ले लिया. मौके पर दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. अब तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो के कैप्टिव पावर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका
स्वांग कोलियरी के वर्कशॉप के पास आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना के बाद एरिया के महाप्रबंधक एमके पंजाबी भी घटनास्थल पहुंचे और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू अभी तक नहीं पाया जा सका है. आसमान में काले धुएं के गुब्बारे उड़ रहे हैं. मौके पर लोगों की भी काफी भीड़ नजर आ रही है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
लेकिन जिस प्रकार से भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पेड़ पौधे सूख गए हैं और तपती गर्मी में एक चिंगारी से भीषण अगलगी की घटना में परिवर्तित हो जा रही है. यहां आपको बता दें कि बीते दो दिन पहले भी इसी एरिया के कैपटिव पावर प्लांट में आग लग गयी थी. जिसमें प्लांट को आग से करोड़ों का नुकसान हुआ था. इससे अभी तक प्लांट उबरा भी नहीं था कि सोमवार को स्वांग कोलियरी के वर्कशॉप के पास आग लग गयी.