बोकारोः जिले के चास थाना अंतर्गत चेकपोस्ट बाइपास रोड पर दो दुकानदारों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं इस मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल
मंगलवार को लक्ष्मी ग्लास के दुकानदार विनय कुमार सिंह दुकान पहुंचे और गाड़ी बाइपास में लगाकर अपने दुकान चले गए. इसके बाद आशियाना फर्नीचर के दुकानदार ने उनको बुलाकर गाड़ी हटाने को कहा. विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह चास नगर निगम का पार्किंग एरिया है, इसलिए गाड़ी नहीं हटाएंगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच गली गलौज शुरू हो गई और थोड़ी देर बाद मारपीट शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और गाड़ी को वहां से हटवाया. वहीं दूसरी ओर विनय कुमार सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर विजय सिंह पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.