बोकारोः जिले के अस्पतालों में हंगामा कोई नई बात नहीं है. अक्सर यहां के अस्पतालों में मरीज के परिजनों का हंगामा. डॉक्टर पर लापरवाही से परिजनों के नाराज होने की खबर आती रहती है. इस बार फिर अस्पताल में हंगामा की खबर है. वो अस्पताल है जिले का सदर अस्पताल. इस बार हंगामा करने वाले अलग है. हंगामे की वजह अस्पताल के सुपरवाइजर और कर्मचारी हैं.
सदर अस्पताल में मारपीटः दरअसल बोाकारो सदर अस्पताल में सुपरवाइजर और कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी राइडर में कार्यरत हैं. विवाद महिला कर्मी के समय पर कार्य पर नहीं आने के कारण हुआ है. दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामलाः राइडर कंपनी में काम करने वाली रूबी कुमारी अपने कार्यस्थल पर लगातार देर से आती थी. इसको लेकर कंपनी के सुपरवाइजर राम शर्मा उसे लगातार समय पर आने के लिए डांट फटकार करते थे और उन्होंने उसे नौकरी से हटाने की भी चेतावनी दी थी. सोमवार को भी महिला कर्मी देर से काम पर पहुंची तो सुपरवाइजर ने उसे फटकारा और देर से आने का कारण पूछा. इसके बाद महिला उससे उलझ गई और नौबत मारपीट तक की आ गई.
महिला ने उक्त घटना की बाद में अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी. परिजन आए और सुपरवाइजर की पिटाई कर दी. महिला ने भी सुपरवाइजर पर मारपीट का आरोप लगाया है. सुपर वाइजर ने बताया कि वह ड्यूटी पर प्रतिदिन आधा एक घंटा लेट से ही आती है. इस बात को कार्य कर रहे सभी कर्मी जानते हैं. आज भी उसी के कारण विवाद हुआ है.