बोकारोः चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने गोमिया प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जमीन की रसीद काटने के बदले राजस्व कर्मचारी ने अनैतिक संबंध बनाने की डिमांड की है. इसके साथ ही तीन हजार रुपये घूस मांगा, जिसमें दो हजार रुपये उसने दे भी दिया. अनैतिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पिछले दो महीने से प्रताड़ित कर रहा है. हालांकि, आरोपी राजस्व कर्मचारी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में बीच सड़क पर नशेड़ी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, परेशान रही पुलिस
पीड़ित महिला ने कहा कि अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली और राजस्व कर्मचारी की हरकतों की वहज से दो माह से परेशान है. उसने बताया कि रसीद काटने से संबंधित आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है. आवेदन देने के कई दिनों बाद अंचल कर्मचारी ने मेरे घर आकर जमीन की जांच की. अंचल कर्मचारी ने सीओ को रिपोर्ट भी सौंप दी है. सीओ ने बताया कि जिस जमीन की रसीद महिला लेना चाह रही है, उस जमीन पर कुछ लोग घर बनाकर रह रहे हैं. दोनों पक्षों को नोटिस दिया है. अगले 3 से 4 माह में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
इधर, पीड़ित महिला ने बताया कि स्थल जांच के बाद अंचल कार्यालय पहुंची और राजस्व कर्मचारी से मिली. राजस्व कर्मचारी ने रजिस्टर खोला, जिसमें जमीन का सारा प्लॉट दर्ज था. इसके बाद राजस्व कर्मचारी ने 3 हजार रुपये की मांग की और कहा कि पैसा देने के बाद ऑनलाइन कर जमीन की रसीद काट देंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी पैसा लेकर भी काम नहीं कर रहा है. टालमटोल कर रहा है. इससे पिछले 2 माह से उसे अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अंचल के सीओ और कर्मचारी मिलीभगत से उसे परेशान कर रहे हैं.
आरोपी राजस्व कर्मचारी ने कहा कि महिला का आरोप गलत है. उन्होंने कहा ऐसा कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि रसीद काटकर महिला को दे दिया गया है. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन का मामला है. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच कराई गई है. कर्मचारी की रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि जमीन विवादित है और हमने दोनों पक्षों को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि महिला ने जो आरोप लगाया है, उसकी जानकारी नहीं है.