बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत बोरवापनी के जंगल में 22 हाथियों का झुंड बुधवार सुबह घूमते देखा गया था. दोपहर को झुंड मुंगोरंगामाटी पंचायत के कोठी, रेवागढा और लोहरगढ़ा जंगल की पहाड़ी होते हुए गावं में घुस गया और 4 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसल को भी नष्ट कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को एक एक हजार रुपये के साथ 50 किलो अनाज दिलवाए. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव देने का भी आश्वासन दिया.
इसे भी पढे़ं:- धनबादः 22-24 हाथियों का झुंड पहुंचा निरसा, दहशत में ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, बगोदर क्षेत्र के जंगलों से मंगलवार की देर शाम हाथियों का झुंड पहुंचा था. हाथियों की कुल संख्या 22 है, जिसमें हाथी के चार बच्चे भी शामिल हैं. वनपाल रामेश्वर हाजरा ने बताया कि दो दिनों से वन विभाग की टीम झुंड पर नजर रखी हुई है, हाथियों को भगाने के लिए हाथी भगाओ टीम गोमिया के पशु रक्षक बद्री प्रजापति और दिलीप साव के नेतृत्व में लगे हुए हैं, जिससे आमलोगों को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़े.