ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने बोकारो में विद्यालय भवन का किया शिलान्यास, कहा- हेमंत सरकार ने पकड़ ली रफ्तार

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो में चास प्रखंड के पिंडरजोरा स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की विकास की गाड़ी दौड़ पड़ी है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह गाड़ी दौड़ती रहेगी.

शिक्षा मंत्री ने बोकारो में विद्यालय के भवन निर्माण का किया शिलान्यास
education-minister-laid-foundation-stone-of-school-building-work-in-bokaro
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:34 PM IST

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चास प्रखंड के पिंडरजोरा स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया. इस मौके पर बोकारो विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य समेत कई जेएमएम नेता मौजूद रहे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

20 नए कमरों के निर्माण की रखी नींव

मौके पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की विकास की गाड़ी दौड़ पड़ी है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह गाड़ी दौड़ती रहेगी. मंत्री ने कहा कि मंगलवार को पिंडरजोरा में भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ है और बुधवार को पेंक में भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस-जिस विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के लिए कमरों की कमी है, वहां कमरों का निर्माण किया जाएगा. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हेमंत सरकार की पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र से भवन निर्माण के लिए विद्यालयों का जो भी प्रस्ताव आएगा, उसे जल्द पूरा किया जाएगा. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में कमरों की कमी थी, इसको देखते हुए मंगलवार को 20 नए कमरों के निर्माण का शिलान्यास मंत्री ने किया है.

ये भी पढ़ें-विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष

भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त कहे जाने पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह बड़े नेताओं के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहते हैं, पर 5 साल के कार्यों पर ही जनता सरकार का चुनाव करती है, यह आने वाला समय ही बताएगा कि यह सरकार किस तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही आलोचना करना है, ऐसे में वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार सख्त है और भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चास प्रखंड के पिंडरजोरा स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया. इस मौके पर बोकारो विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य समेत कई जेएमएम नेता मौजूद रहे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

20 नए कमरों के निर्माण की रखी नींव

मौके पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की विकास की गाड़ी दौड़ पड़ी है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह गाड़ी दौड़ती रहेगी. मंत्री ने कहा कि मंगलवार को पिंडरजोरा में भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ है और बुधवार को पेंक में भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस-जिस विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के लिए कमरों की कमी है, वहां कमरों का निर्माण किया जाएगा. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हेमंत सरकार की पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र से भवन निर्माण के लिए विद्यालयों का जो भी प्रस्ताव आएगा, उसे जल्द पूरा किया जाएगा. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में कमरों की कमी थी, इसको देखते हुए मंगलवार को 20 नए कमरों के निर्माण का शिलान्यास मंत्री ने किया है.

ये भी पढ़ें-विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष

भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त कहे जाने पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह बड़े नेताओं के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहते हैं, पर 5 साल के कार्यों पर ही जनता सरकार का चुनाव करती है, यह आने वाला समय ही बताएगा कि यह सरकार किस तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही आलोचना करना है, ऐसे में वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार सख्त है और भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.