बोकारो: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मृतका के पति आफताब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
विवाहिता की मौत पर मृतका के मायके वालों का कहना है कि पति समेत उसके ससुराल वाले उनकी लड़की को दहेज के लिए परेशान किया करते थे और अब आखिरकार दहेज के कारण उसकी हत्या कर दी. रविवार रात में ही समाज के लोगों के साथ पंचायत लगाकर बैठक कर दोनों को आपसी प्रेम से रहने की बात कही गई थी. लेकिन सोमवार को अहले सुबह ही बेटी की मौत की सूचना दे गई. उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी गई है और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
मृतका के परिजनों का कहना है कि बीते दिन बैठक के पहले भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी. बैठक में ही लड़के ने धमकी दी थी कि शराब पीकर आता हूं और हत्या करूंगा. मृतका के परिजनों के अनुसार युवक का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध था, एक दिन पूर्व ही पति पत्नी में लड़ाई हुई थी, जिसमें पति आफताब अंसारी ने पत्नी रुखसाना परवीन के साथ बुरी तरह मारपीट की. बेटी ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो कसमार के कुरको स्थित मायके से मृतका की मां बहन और मामा पेटरवार के सदमा स्थित ससुराल पहुंचे और जानने का प्रयास किया और घर में ही पंचायत हुई.
मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के पति आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है. वहीं महिला के शव को तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.