बोकारो: सीसीएल के बंद खदान के छोटा नाले के पास कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने उसका शव चुपके से दफना दिया था. शव दफनाए जाने कि जानकारी सोमवार को तब मिली जब कुत्तों ने मिट्टी खोदकर शव को बाहर निकाल दिया. शव देखकर लोग आक्रोशित हो गए, इसके बाद स्थानीय लोगों से संक्रमण फैलने के डर से हंगामा करना शुरू कर दिया और इसकी सूचना थाना में दी. घटना की जानकारी मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, महामारी से सचिवालय के 24 अधिकारी-कर्मचारी की मौत
बिना किसी को बताए दफना दिया शव
पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया और इस संबंध में पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि संक्रमण फैलने के डर से शव को बिना किसी को बताए दफना दिया और नमक डाल दिया ताकि शव जल्दी गल जाए और किसी को दिक्कत ना हो. एएसआई श्रीनिवास शर्मा ने लोगों को समझाया कि शव यहां से दूसरी जगह ले जाने में संक्रमण फैलने का खतरा है. जेसीबी बुलाकर गड्ढा खुदवाया गया और शव को दफना दिया गया है. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जहां शव दफनाया गया है वहीं बगल में एक कुआं है. गांव के लोग कुएं का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है.