ETV Bharat / state

बोकारो के दिव्यांश शुक्ला को यूपीएससी में 153वां रैंक, कहा- कड़ी मेहनत से मिली सफलता - आईएएस की पढ़ाई

यूपीएससी के नतीजों (UPSC result 2022) में बोकारो के दिव्यांश शुक्ला ने यूपीएससी में 153वां रैंक हासिल किया है. मौजूदा समय में वो रामगढ़ सीसीएल में प्रोजेक्ट इंजीनियर. उन्होंने कहा कि नौकरी और पढ़ाई में तालमेल बैठाकर कड़ी मेहनत से सफलता मिली है.

divyansh-shukla-of-bokaro-got-153rd-rank-in-upsc
बोकारो के दिव्यांश शुक्ला
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:37 AM IST

Updated : May 31, 2022, 12:43 PM IST

बोकारोः बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दिव्यांश शुक्ला ने यूपीएससी में 153 वां रैंक (Divyansh Shukla got 153rd rank in UPSC) हासिल किया है. दिव्यांश ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहकर पढ़ाई की है. वर्तमान में वह रामगढ़ के सीसीएल बड़का सियाल प्रोजेक्ट में इंजीनियर हैं. दिव्यांश अपनी बड़ी बहन रितिका शुक्ला जो कि बोकारो स्टील के टीए विभाग में मैनेजर हैं.

इसे भी पढ़ें- रजरप्पा की दिव्या पांडेय को यूपीएससी में 323वां रैंक, माता-पिता और रामगढ़ डीसी को दिया सफलता का श्रेय

दिव्यांश ने लॉकडाउन के दौरान बोकारो में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. दिव्यांश के बड़े बहनोई शैलेंद्र भूषण तिवारी धनबाद के बिजली विभाग में एक्सिक्यूटिव इंजियर के पद पर पदस्थापित हैं. दिव्यांश अपने बड़े बहनोई को ही आदर्श मानकर आईएस की पढ़ाई शुरू की थी. दिव्यांश ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है. दिव्यांश की प्रारंभिक पढ़ाई पिता सुभाषचंद्र शुक्ला जो कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं, उनके मार्गदर्शन में पूरा किया.

देखें पूरी खबर

दिव्यांश की प्रारंभिक शिक्षा यूपी में गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय से हुई. 2010 में दसवीं और 2012 में बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद बीएचयू से आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने सीसीएल रामगढ़ में नौकरी शुरू की. चार बहन एक भाई में दिव्यांश सबसे छोटे हैं. दिव्यांश शुक्ला को यूपीएससी में 153वां रैंक हासिल होने पर उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

दिव्यांश ने कहा कि यूपीएससी में पहले अटेम्प्ट में सिलेबस अधिक होने के कारण 9-9 घंटे पढ़ाई की लेकिन सफल नहीं हो पाया. एक साल के अंदर नौकरी के साथ साथ तैयारी करने लगा और दोनों में तालमेल बैठाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है. दिव्यांश का कहना है कि गरीब तबके के लोगों को सहायता करते हुए न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. दिव्यांश के सफलता पर परिजनों के साथ साथ दोनों बहन एवं बहनोई बेहद खुश हैं.

बोकारोः बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दिव्यांश शुक्ला ने यूपीएससी में 153 वां रैंक (Divyansh Shukla got 153rd rank in UPSC) हासिल किया है. दिव्यांश ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहकर पढ़ाई की है. वर्तमान में वह रामगढ़ के सीसीएल बड़का सियाल प्रोजेक्ट में इंजीनियर हैं. दिव्यांश अपनी बड़ी बहन रितिका शुक्ला जो कि बोकारो स्टील के टीए विभाग में मैनेजर हैं.

इसे भी पढ़ें- रजरप्पा की दिव्या पांडेय को यूपीएससी में 323वां रैंक, माता-पिता और रामगढ़ डीसी को दिया सफलता का श्रेय

दिव्यांश ने लॉकडाउन के दौरान बोकारो में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. दिव्यांश के बड़े बहनोई शैलेंद्र भूषण तिवारी धनबाद के बिजली विभाग में एक्सिक्यूटिव इंजियर के पद पर पदस्थापित हैं. दिव्यांश अपने बड़े बहनोई को ही आदर्श मानकर आईएस की पढ़ाई शुरू की थी. दिव्यांश ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है. दिव्यांश की प्रारंभिक पढ़ाई पिता सुभाषचंद्र शुक्ला जो कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं, उनके मार्गदर्शन में पूरा किया.

देखें पूरी खबर

दिव्यांश की प्रारंभिक शिक्षा यूपी में गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय से हुई. 2010 में दसवीं और 2012 में बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद बीएचयू से आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने सीसीएल रामगढ़ में नौकरी शुरू की. चार बहन एक भाई में दिव्यांश सबसे छोटे हैं. दिव्यांश शुक्ला को यूपीएससी में 153वां रैंक हासिल होने पर उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

दिव्यांश ने कहा कि यूपीएससी में पहले अटेम्प्ट में सिलेबस अधिक होने के कारण 9-9 घंटे पढ़ाई की लेकिन सफल नहीं हो पाया. एक साल के अंदर नौकरी के साथ साथ तैयारी करने लगा और दोनों में तालमेल बैठाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है. दिव्यांश का कहना है कि गरीब तबके के लोगों को सहायता करते हुए न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. दिव्यांश के सफलता पर परिजनों के साथ साथ दोनों बहन एवं बहनोई बेहद खुश हैं.

Last Updated : May 31, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.