ETV Bharat / state

बोकारो में बेपटरी हुई मालगाड़ी, एक कर्मचारी हुआ घायल

बोकारो स्थित सीसीएल ढोरी रेलवे साइडिंग में दो नंबर प्लेटफार्म पर कोयला लोडिंग करने पहुंची मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गई. इस दौरान कर्मचारी शाहिद अंसारी घायल हो गए और उनका एक हाथ टूट गया. काफी मशक्कत के बाद राहत दल ने वैगन को ट्रैक पर लाया.

Derail goods train, बेपटरी हुई मालगाड़ी
बेपटरी हुई मालगाड़ी
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 2:53 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 3:33 AM IST

बोकारो: सीसीएल ढोरी रेलवे साइडिंग में दो नंबर प्लेटफार्म पर कोयला लोडिंग करने पहुंची मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गया. घटना में मालगाड़ी को रोकने के दौरान कर्मचारी शाहिद अंसारी घायल हो गए और उनका एक हाथ टूट गया.

देखें पूरी खबर

गोमो से राहत वैन के साथ पहुंचा मरम्मत दल
घटना की जानकारी मिलते ही फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो और रेलवे के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद दुघर्टनाग्रस्त वैगन को छोड़ अन्य 54 वैगन को उससे अगल करवाया. मालगाड़ी में कुल 58 वैगन थे, इसके साथ ही सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन गोमो से राहत वैन के साथ मरम्मत दल ने पहुंचकर दुघर्टनाग्रस्त वैगन को ट्रैक पर लाया. इसके लिए राहत टीम को लगभग 3 घंटे का वक्त लगा.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने उगले अनसुलझे राज, टाटा मोटर्स की नौकरी छोड़ इस धंधे में आया था महेश

कोयला लेकर सीटीपीएस जाने वाली थी मालगाड़ी
बता दें कि मालगाड़ी कोयला लेकर सीटीपीएस के लिए जाने वाली थी. वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साईडिंग के रेलवे ट्रैक के रखरखाव की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है. सही रखरखाव नहीं होने से पटरी की स्थित ठीक नहीं है. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

बोकारो: सीसीएल ढोरी रेलवे साइडिंग में दो नंबर प्लेटफार्म पर कोयला लोडिंग करने पहुंची मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गया. घटना में मालगाड़ी को रोकने के दौरान कर्मचारी शाहिद अंसारी घायल हो गए और उनका एक हाथ टूट गया.

देखें पूरी खबर

गोमो से राहत वैन के साथ पहुंचा मरम्मत दल
घटना की जानकारी मिलते ही फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो और रेलवे के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद दुघर्टनाग्रस्त वैगन को छोड़ अन्य 54 वैगन को उससे अगल करवाया. मालगाड़ी में कुल 58 वैगन थे, इसके साथ ही सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन गोमो से राहत वैन के साथ मरम्मत दल ने पहुंचकर दुघर्टनाग्रस्त वैगन को ट्रैक पर लाया. इसके लिए राहत टीम को लगभग 3 घंटे का वक्त लगा.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने उगले अनसुलझे राज, टाटा मोटर्स की नौकरी छोड़ इस धंधे में आया था महेश

कोयला लेकर सीटीपीएस जाने वाली थी मालगाड़ी
बता दें कि मालगाड़ी कोयला लेकर सीटीपीएस के लिए जाने वाली थी. वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साईडिंग के रेलवे ट्रैक के रखरखाव की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है. सही रखरखाव नहीं होने से पटरी की स्थित ठीक नहीं है. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

Intro:बोकारो के सीसीएल ढोरी रेलवे साइडिंग में दो नंबर प्लेट फार्म पर कोयला लोडिंग करने पहुंची मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गया। घटना में मालगाड़ी को रोकने के लिए भेकंप करने के दौरान संट मैन साहिद अंसारी घायल हो गए और उनका एक हाथ टुट गया। घटना की जानकारी मिलते ही फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो और रेलवे के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दुघर्टनाग्रस्त वैगन को छोड़ अन्य 54 वैगन को उससे अगल करवाया। मालगाड़ी में कुल 58 वैगन थे। इसके साथ ही सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन
गोमोह से राहत वैन के साथ मरम्मत दल ने पहुंचकर काफी मशक्त के बाद दुघर्टना ग्रस्त वैगन को ट्रैक पर लाया। इसमें
राहत टीम को लगभग 3 घंटे का वक्त लग गया। तब जाकर ट्रैक को कोल परिवहन के लिए क्लियर किया जा सका। मालगाड़ी कायेला लेकर सिटीपीएस के लिए जाने वाली थी। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साईडिंग के रेलवे ट्रेक के रखरखाव की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है। सही रखरखाव नहीं होने से पटरी की स्थित ठीक नहीं है। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।Body:घटना की जानकारी मिलते ही फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो और रेलवे के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दुघर्टनाग्रस्त वैगन को छोड़ अन्य 54 वैगन को उससे अगल करवाया। मालगाड़ी में कुल 58 वैगन थे। इसके साथ ही सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन
गोमोह से राहत वैन के साथ मरम्मत दल ने पहुंचकर काफी मशक्त के बाद दुघर्टना ग्रस्त वैगन को ट्रैक पर लाया। इसमें
राहत टीम को लगभग 3 घंटे का वक्त लग गया। तब जाकर ट्रैक को कोल परिवहन के लिए क्लियर किया जा सका। मालगाड़ी कायेला लेकर सिटीपीएस के लिए जाने वाली थी। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साईडिंग के रेलवे ट्रेक के रखरखाव की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है। सही रखरखाव नहीं होने से पटरी की स्थित ठीक नहीं है। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।Conclusion:मालगाड़ी कायेला लेकर सिटीपीएस के लिए जाने वाली थी। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साईडिंग के रेलवे ट्रेक के रखरखाव की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है। सही रखरखाव नहीं होने से पटरी की स्थित ठीक नहीं है। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
Last Updated : Jan 21, 2020, 3:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.