बोकारो: जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार और पुलिस कप्तान सुजाता वीणापाणी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचे. इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को हर समय सतर्कता बरतने की बात कह रही है. वहीं, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करने को लेकर इस बाबत जागरूक किया.
बता दें कि गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच अनाज और खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की अनाज का पर्याप्त भंडारण है, लोग चिंता नहीं करें. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह से अनाज की कमी नहीं होने दी जाएगी. उपायुक्त और पुलिस कप्तान घनघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरो चट्टी पहुंचे और लोगों के बीच इस महामारी जैसे विकट समस्या से निजात पाने की पूरी तैयारी का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- चिकित्सीय सलाह और सिलेंडर डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, अब तक 18,020 गैस सिलेंडर की हुई डिलीवरी
उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि घबराए नहीं प्रशासन आपके साथ हैं. इसके साथ ही उपायुक्त ने मुखिया को निर्देश दिया की वो ग्रामीणों के बीच की समस्या को प्रशासन से अवगत कराएं. साथ ही डॉक्टरों को सलाह दिया कि कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उसका निराकरण तुरंत करें. इसके साथ ही उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें, बाहर निकलने की कोशिश नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें.
उपायुक्त गोमिया थाना पहुंचे और वहां जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रखा है. भारत में भी 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड सौभाग्यशाली राज्य है जहां करोना वायरस से संक्रमित अभी तक एक भी मरीज नहीं मिला है. जिसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चाक-चौबंद का जायजा लिया.