बोकारोः जिला में तैनात सहायक पुलिसकर्मियों ने विभाग की वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है. सहायक पुलिककर्मी ड्यूटी तो कर रहे है लेकिन काला बिल्ला लगाकर विरोध भी जता रहे हैं. सहायक पुलिस कर्मियों ने तीन दिन सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर आवेदन दे दिया है. आज से 11 सितंबर तक सभी सामूहिक अवकाश में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना
सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल
सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 12 सितंबर से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. पुलिस कर्मियों का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व गृह और आपदा विभाग की ओर से 25,100 सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें मानदेय 10 हजार रुपये फिक्स किया गया था. साथ ही नियुक्ति के समय कहा गया था जब कभी भी पुलिस की बहाली होगी तो हम लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक हम लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल नहीं किया जा रहा है. इसी को लेकर हम लोग आंदोलनरत हैं, जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.