ETV Bharat / state

बेरमो में बुरे फंसे विधायक जयमंगल सिंह, जानें क्यों कहना पड़ा-मैं कांग्रेस विधायक

बेरमो में करोड़ों की सौगात लेकर पहुंचे विधायक जयमंगल सिंह सोमवार को बुरे फंसे. करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का युवाओं ने घेराव कर लिया. बाद में विधायक को यहां तक कहना पड़ा कि मैं तो कांग्रेस का विधायक हूं.

Demonstration in Bermo for 1932 Khatian based domicile policy
बेरमो में बुरे फंसे विधायक जयमंगल सिंह
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:36 PM IST

बोकारोः कांग्रेस से बेरमो विधायक जय मंगल सिंह को सोमवार को जनता के तीखे सवालों से जूझना पड़ा. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास के लिए पहुंचे विधायक का लोगों ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयनीति की मांग को लेकर घेराव कर लिया. विधायक मनाने पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता समेत कई सवाल दाग दिए. आखिरकार जनता के तीखे बाणों से घायल विधायक यह वादे कांग्रेस नहीं जेएमएम के मेनिफेस्टो में है..कहकर चलते बने.

ये भी पढ़ें-सीबीआई कोर्ट से दोषी करार बंधु तिर्की को जमानत, खटखटाएंगे झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा

युवाओं से बहस हुईः प्रदर्शन कर रहे युवाओं की विधायक से बहस भी हुई. कभी युवा अपनी बात रखते रहे तो कभी विधायक संविधान और कानून की दुहाई देते रहे. विधायक ने युवाओं पर गुमराह होने का भी आरोप लगाया. इस पर भी विधायक और युवाओं के बीच कहासुनी हुई. विधायक ने युवाओं को सीएम से मिलाने का भी भरोसा दिलाया और तमाम मांगों के लिए जेएमएम को ही जिम्मेदार ठहराया. बाद में विधायक ने वहां से निकलने में ही भलाई समझी.

देखें पूरी खबर

विधायक को क्यों कहना पड़ा मैं कांग्रेस का विधायकः विधायक जय मंगल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के मेनिफेस्टो में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का मामला है और मैं कांग्रेस से विधायक हूं. यह हमारे मेनिफेस्टो में नहीं है. फिर भी अगर आप लोग चाहते हैं तो यह बात मुख्यमंत्रीजी के पास रखिए, मैं आपको मुख्यमंत्री से मिलवा दूंगा. विधायक जय मंगल ने बिना नाम लिए आजसू पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग 1985 को आधार मानते थे वही आज 1932 आधारित खतियान को लेकर हंगामा कर रहे हैं.


शिलान्यास कार्यक्रमः बाद में विधायक जयमंगल सिंह ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. बाद में जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत स्थित भस्की टोला, रेहाटांड से मारांगबुरु धोरमगढ़ तक पथ (1,58,30359) एक करोड़ अट्ठावन लाख तीस हजार तीन सौ उनसठ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया.

बोकारोः कांग्रेस से बेरमो विधायक जय मंगल सिंह को सोमवार को जनता के तीखे सवालों से जूझना पड़ा. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास के लिए पहुंचे विधायक का लोगों ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयनीति की मांग को लेकर घेराव कर लिया. विधायक मनाने पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता समेत कई सवाल दाग दिए. आखिरकार जनता के तीखे बाणों से घायल विधायक यह वादे कांग्रेस नहीं जेएमएम के मेनिफेस्टो में है..कहकर चलते बने.

ये भी पढ़ें-सीबीआई कोर्ट से दोषी करार बंधु तिर्की को जमानत, खटखटाएंगे झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा

युवाओं से बहस हुईः प्रदर्शन कर रहे युवाओं की विधायक से बहस भी हुई. कभी युवा अपनी बात रखते रहे तो कभी विधायक संविधान और कानून की दुहाई देते रहे. विधायक ने युवाओं पर गुमराह होने का भी आरोप लगाया. इस पर भी विधायक और युवाओं के बीच कहासुनी हुई. विधायक ने युवाओं को सीएम से मिलाने का भी भरोसा दिलाया और तमाम मांगों के लिए जेएमएम को ही जिम्मेदार ठहराया. बाद में विधायक ने वहां से निकलने में ही भलाई समझी.

देखें पूरी खबर

विधायक को क्यों कहना पड़ा मैं कांग्रेस का विधायकः विधायक जय मंगल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के मेनिफेस्टो में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का मामला है और मैं कांग्रेस से विधायक हूं. यह हमारे मेनिफेस्टो में नहीं है. फिर भी अगर आप लोग चाहते हैं तो यह बात मुख्यमंत्रीजी के पास रखिए, मैं आपको मुख्यमंत्री से मिलवा दूंगा. विधायक जय मंगल ने बिना नाम लिए आजसू पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग 1985 को आधार मानते थे वही आज 1932 आधारित खतियान को लेकर हंगामा कर रहे हैं.


शिलान्यास कार्यक्रमः बाद में विधायक जयमंगल सिंह ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. बाद में जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत स्थित भस्की टोला, रेहाटांड से मारांगबुरु धोरमगढ़ तक पथ (1,58,30359) एक करोड़ अट्ठावन लाख तीस हजार तीन सौ उनसठ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.