ETV Bharat / state

चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू, PHD और बीटेक पास अभ्यर्थी भी पहुंचे - worker

बोकारो: देश में बेरोजगारी के कारण युवाओं का हाल बेहाल है. आलम ये है कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए भी पीएचडी और बीटेक डिग्री वाले भी जुट रहे हैं. उनका कहना है कि बेरोजगारी की मार ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है.

प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थी और उनका बयान.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:04 AM IST

दरअसल, बोकारो के सेक्टर -12 के जैप चार मैदान में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बहाली प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई. बहाली में ऐसे भी युवा आए थे, जिनकी योग्यता पीजी, ग्रैजुएट, बीटेक और और इंजीनियरिंग डिप्लोमा थी. ये और युवा यहां नाई, धोबी, रसोईया, झाड़ूकश की नौकरी पाने के लिए पसीना बहा रहे थे, जबकि इनकी योग्यता इन नौकरियों में मांगी जा रही योग्यता से कहीं ज्यादा थी.

वहीं, जब इस बारे में युवाओं से पूछा गया कि वह इससे उच्च वर्ग के पद पर भी आवेदन कर नौकरी का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं तो उनका जवाब था बेरोजगारी की मार ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है. उनके घरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, इसलिए वह इस बहाली में आए हैं. शनिवार को जैप, आईआरबी, एसआईएसएफ में चतुर्थ वर्ग के 261 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया हुई. ये बहाली 27 फरवरी तक चलेगी. इसके बारे में बताते हुए जैप कमांडेंट नौशाद आलम ने कहा कि पहले दिन एक से दो हजार आवेदकों की झाड़ूकश पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है.

undefined
प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थी और उनका बयान.
undefined

नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 1400 उम्मीदवारों ने भाग लिया और इसके लिए शारीरिक जांच और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण जैप-4 कमांडेंट नौशाद आलम, जैप 9 साहिबगंज के कमांडेंट कुमार रवि शंकर, सीआरपीएफ कमांडेंट जमशेदपुर सुभाष चंद्र शर्मा, जैप-4के वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार चौधरी, और जिला कल्याण पदाधिकारी बोकारो पीबीएन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी नियमों के तहत की जा रही है.

दरअसल, बोकारो के सेक्टर -12 के जैप चार मैदान में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बहाली प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई. बहाली में ऐसे भी युवा आए थे, जिनकी योग्यता पीजी, ग्रैजुएट, बीटेक और और इंजीनियरिंग डिप्लोमा थी. ये और युवा यहां नाई, धोबी, रसोईया, झाड़ूकश की नौकरी पाने के लिए पसीना बहा रहे थे, जबकि इनकी योग्यता इन नौकरियों में मांगी जा रही योग्यता से कहीं ज्यादा थी.

वहीं, जब इस बारे में युवाओं से पूछा गया कि वह इससे उच्च वर्ग के पद पर भी आवेदन कर नौकरी का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं तो उनका जवाब था बेरोजगारी की मार ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है. उनके घरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, इसलिए वह इस बहाली में आए हैं. शनिवार को जैप, आईआरबी, एसआईएसएफ में चतुर्थ वर्ग के 261 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया हुई. ये बहाली 27 फरवरी तक चलेगी. इसके बारे में बताते हुए जैप कमांडेंट नौशाद आलम ने कहा कि पहले दिन एक से दो हजार आवेदकों की झाड़ूकश पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है.

undefined
प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थी और उनका बयान.
undefined

नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 1400 उम्मीदवारों ने भाग लिया और इसके लिए शारीरिक जांच और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण जैप-4 कमांडेंट नौशाद आलम, जैप 9 साहिबगंज के कमांडेंट कुमार रवि शंकर, सीआरपीएफ कमांडेंट जमशेदपुर सुभाष चंद्र शर्मा, जैप-4के वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार चौधरी, और जिला कल्याण पदाधिकारी बोकारो पीबीएन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी नियमों के तहत की जा रही है.

Intro:वर्तमान भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। मतलब युवा शक्ति और युवा सोच वाला देश है अपना भारत। लेकिन क्या युवाओं के जोश और उनके टैलेंट का प्रयोग देश में सही तरीके से हो रहा है। बोकारो में जिस तरह झारखंड आर्म्स पुलिस के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के भर्ती में ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री, बीटेक और डिप्लोमा धारी युवा जुटे उसके बाद सवाल उठ रहे हैं की क्या ऐसे बदल रहा है देश। बोकारो के सेक्टर 12 के जैप चार मैदान में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बहाली प्रक्रिया आज शुरू हुआ। बहाली में ऐसे भी युवा आए थे जिनकी योग्यता पीजी ग्रैजुएट बी टेक और और इंजीनियरिंग डिप्लोमा था। ये और युवा यहां नाई धोबी रसोईया झाड़ूकश की नौकरी पाने के लिए पसीना बहा रहे थे। । जबकि इनकी योग्यता इन नौकरियों मैं मांगी जा रही योगिता से कहीं ज्यादा थी। आज बहाली में दौर के दौरान तो एक युवा गिर पड़ा जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। युवक लाइन के बिल्कुल पास था। उसने एक पैर पर चल कर दौर पूरा किया युवाओं से पूछा गया कि वह इससे उच्च वर्ग के पद पर भी आवेदन कर नौकरी का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं तो उनका जवाब था बेरोजगारी की मार ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है। डिग्री बड़ी है।उनके घरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है इसलिए वह इस बहाली में आए हैं।आज जैप, आईआरबी, एसआईएसएफ में चतुर्थ वर्ग के 261 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया हुई। यह बहाली 27 फरवरी तक चलेगी। इसके बारे में बताते हुए जैप कमांडेंट नौशाद आलम ने कहा पहले दिन एक से दो हजार आवेदकों का झाड़ूकश पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें कुल 1400 उम्मीदवारों ने भाग लिया। और इसके लिए शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण जैप4 कमांडेंट नौशाद आलम, जैप 9 साहिबगंज के कमांडेंट कुमार रवि शंकर, सीआरपीएफ कमांडेंट जमशेदपुर सुभाष चंद्र शर्मा, जैप4के वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार चौधरी, और जिला कल्याण पदाधिकारी बोकारो पीबीएन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने कहा साड़ी प्रक्रिया पारदर्शी नियमों के तहत किया जा रहा है।


Body:बाईट अभ्यर्थी


Conclusion:बाईट नौशाद आलम, कमांडेंट जैप 4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.