बोकारो: जिले के माराफारी क्षेत्र के पूनम नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर और अन्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इधर, नर्सिंग होम के डॉक्टर रवि और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: बोकारो के स्कूल में जयश्री राम बोलने पर प्रिंसिपल भड़के, पूरी कक्षा को दो दिनों के लिए किया सस्पेंड
मृतिका के भाई सोनू का कहना है कि उसने रविवार को अपनी बहन कलावती को पूनम नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उससे मलेरिया, डेंगू और अन्य जांच के लिए 2000 रुपए लिए. बाद में डॉक्टर ने कहा कि उसकी बहन को ब्लड चढ़ाना होगा. लेकिन ब्लड बैंक बंद था. डॉक्टर ने कहा कि सुबह तक इनको दवाई देकर रखते हैं. सुबह में ब्लड चढ़ाया जाएगा.
इंजेक्शन देने के बाद हो गई मौत: मृतिका के भाई ने बताया कि सुबह जब वह नर्सिंग होम पहुंचा तो उसकी बहन ठीक थी. उसके बाद वह नाश्ता लेने के लिए चला गया. इसी बीच नर्सिंग होम के किसी स्टाफ ने उसकी बहन को इंजेक्शन दिया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और नर्सिंग होम में हंगामा करने लगे. परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि यहां जो भी मेडिकल कर्मी और चिकित्सक हैं, सभी फर्जी हैं. इन्हें कुछ नहीं आता है. उन्होंने इलाज सही तरीके से नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी बहन की मौत हो गई. वहीं, नर्सिंग होम के प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने बात नहीं की. उनकी तरफ से जैसे ही पक्ष रखा जाएगा उसे भी यहां अपडेट किया जाएगा.