ETV Bharat / state

बोकारो: पूल के नीचे से युवक का शव बरामद, परिजनों में मातम - Death of Youth in Bokaro

बोकारो में पुलिया के नीचे से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की मौत बाइक समेत पुल के नीचे गिर जाने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक का शव बरामद
dead body recovered under pool in Bokaro
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:16 PM IST

बोकारो: जिले के लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के कुमीरडोबा पंचायत के सिगदाहिड़ निवासी जीतन हेंब्रम किसी काम से अपने चाचा मदन मांझी के बाइक से चंदनकियारी बाजार गए थे. बाजार से वापस लौटने के क्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पूलिया के नीचे बाइक समेत गिर जाने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, जानिए क्या है डॉक्टरों की सलाह

युवक का सिर दलदल में फंसने के कारण वह बाहर निकल नहीं पाया. सड़क से गुजरने वाले किसी ग्रामीण की नजर जब उसपर पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

बोकारो: जिले के लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के कुमीरडोबा पंचायत के सिगदाहिड़ निवासी जीतन हेंब्रम किसी काम से अपने चाचा मदन मांझी के बाइक से चंदनकियारी बाजार गए थे. बाजार से वापस लौटने के क्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पूलिया के नीचे बाइक समेत गिर जाने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, जानिए क्या है डॉक्टरों की सलाह

युवक का सिर दलदल में फंसने के कारण वह बाहर निकल नहीं पाया. सड़क से गुजरने वाले किसी ग्रामीण की नजर जब उसपर पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

Intro:चंदनकियारी जोड़िया से शव बरामद, मौके पर पंहुचे विधायक अमर कुमार बाउरी
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
Body:
चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी से लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया के पुलिया के नीचे एक युवक का मिला शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुल्स को मिलने पर घटनास्थल पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के कुमीरडोबा पंचायत के सिगदाहिड़ निवासी जीतन हेम्ब्रम किसी काम से उनके चाचा मदन मांझी के होंडा साइन जेएच 09 जेड 7173 से चंदनकियारी बाजार आये थे। वापस लौट जाने के क्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया के पूल के नीचे बाइक समेत गिर जाने पर मौत हो गई हैं। युवक का सिर कीचड़ एवं दलदल फंसने के कारण वह बाहर निकल नहीं पाया। उक्त सड़क से आनेजाने वाले किसी ग्रामीण की नजर शव पर पड़ने पर आनन फानन में इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी मिउके पर पुलिस पंहुचकर शव को बाहर निकालने पर मृतक का पहचान सिगदाहिड़ गांव निवासी जीतन हेम्ब्रम के रूप में हुई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी हैं। इधर परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पंहुचे। मृतक का दो छोटे छोटे बच्चे हैं। शव मिलने की सूचना पर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी भी पंहुचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।

बाईट-रघु मुर्मू ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.