बोकारो: जिले के लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के कुमीरडोबा पंचायत के सिगदाहिड़ निवासी जीतन हेंब्रम किसी काम से अपने चाचा मदन मांझी के बाइक से चंदनकियारी बाजार गए थे. बाजार से वापस लौटने के क्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पूलिया के नीचे बाइक समेत गिर जाने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, जानिए क्या है डॉक्टरों की सलाह
युवक का सिर दलदल में फंसने के कारण वह बाहर निकल नहीं पाया. सड़क से गुजरने वाले किसी ग्रामीण की नजर जब उसपर पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.