बोकारो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना में एक अक्टूबर को हुई लैंड स्लाइडिंग के बाद से लापता सुरक्षा गार्ड का शव लगभग 50 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है. मंगलवार को रेस्क्यू के दौरान पहले सुरक्षा गार्ड की बाइक बरामद की गई. इसके बाद सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार का शव बरामद किया गया. सुबोध का शव मलबे के अंदर दबा था.
ये भी पढ़ें-मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम
एक अक्टूबर को लैंड स्लाइडिंग हुआ थाः जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा खदान में काम के दौरान एक अक्टूबर को लैंड स्लाइडिंग हो गया था. जिसमें शावल मशीन के ऊपर ही मलबा गिर गया था. वहीं घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता हो गया था.
बाइक के साथ सुरक्षा गार्ड का शव बरामदः बताते चलें कि सुरक्षा गार्ड सुबोध का शव मिलने के पहले मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे उसकी बाइक बरामद की गई थी. इसके बाद उम्मीद जगी कि शायद गार्ड भी मलबा के नीचे दब गया होगा. इसके बाद रेस्क्यू अभियान तेज किया गया और सुरक्षा गार्ड का शव बरामद किया गया. मौके पर जीएम, गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी केके तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पतालः बता दें कि लैंड स्लाइडिंग के बाद लगातार मलबा को हटाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें मंगलवार को रेस्क्यू टीम को सफलता मिली. उधर, गार्ड सुबोध कुमार का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शव की हालत देखकर लोग सहम गए. वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया गया है.