बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने को लेकर बार-बार विवाद हो रहा है. इसके तहत उपायुक्त राजेश सिंह ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अमलेंदु प्रकाश के निवास पर एक संयुक्त बैठक आयोजित की. इस बैठक में बोकारो के विधायक वीरांची नारायण और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
संयुक्त बैठक का आयोजन
इस दौरान सॉलिड वेस्ट प्लांट लगाने वाली कंपनी ने बोकारो स्टील के प्रभारी निदेशक को प्लांट कि कई जानकारियों को उनके सामने रखा. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बोकारो स्टील के प्रभारी निदेशक ने बैठक में बताया कि हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के अंदर प्लांट लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से आदेश लेना जरूरी है. उन्होंने बैठक में यह आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर प्लांट लगाने को लेकर गठित टीम की तरफ से पहले जगह को चिन्हित करने का काम करेगी. उसके बाद अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने भी माना कि सॉलिड वेस्ट प्लांट लगाना वर्तमान समय की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सरकार डीवीसी के बकाया राशि का भुगतान करने को है तैयार
वहीं, बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि प्लांट आज के समय की जरूरत बन गई है. ऐसे में बोकारो स्टील के प्रभारी निदेशक के की तरफ से सकारात्मक पहल की गई है. इससे यह लगता है कि जल्द ही प्लांट लगाने की दिशा में हम लोग आगे बढ़ेंगे और इसे पूरा भी करेंगे.