बोकारो: जिले में इन दिनों शीतलहर चल रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. इधर काम से घर से बाहर निकलने वालों और काम की तलाश में घरों से बाहर निकले गरीब मजदूरों की राहत के लिए चास नगर निगम क्षेत्र में उपायुक्त राजेश सिंह ने ठिठुर रहे गरीब वृद्धों एवं असहायों को कंबल बांटा.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई, अदालत ने दोनों पक्षों से मांगा जवाब
गरीबों को गर्म कपड़े भी दिए
उपायुक्त ने सोमवार की देर रात शहर के चौक चौराहों पर पहुंचे और गरीब एवं असहायों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान उपायुक्त राजेश सिंह के साता अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह और अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी रहे. इन्होंने शहर के मंदिर चौक, महावीर चौक चास, धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़, चास बस स्टैंड, नया मोड़, सिटी सेंटर सेक्टर- 4 समेत अन्य कई स्थानों पर जाकर गरीबों को गर्म कपड़े दिए.
चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की मौत न हो. इसे ध्यान में रखते हुए अपने -अपने कार्य क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों एवं गरीब को कंबल बांटें. साथ ही उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को भी कंबल वितरण का निर्देश दिया और चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही.