बोकारो: जिले के सेक्टर-1 बीआर खटाल में गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इससे घर का पूरा छप्पर उड़ गया. इस हादसे में घर के तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
5 किलो वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. परिजनों का कहना है कि घर में 5 किलो वाला गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. बुधवार को अचानक यह ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: सारंडा में बंद पड़ी खदान में दिखा तेंदुआ, वन विभाग अलर्ट
वहीं, आग बुझाने आए दमकल कर्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. अब यह जांच का विषय है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट किस कारण से हुआ है. इस घटना के बाद घर वाले परेशान हैं.