बोकारोः मंगलवार सुबह तालाब से शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime News: सात महीने से लापता युवक का मिला शव, जमीन विवाद में भाइयों ने की थी हत्या
मंगलवार सुबह जिला में पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बंधगोड़ा साइट के फोरलेन हाइवे के किनारे स्थित मायथान बांध (तालाब) में ग्रामीणों ने एक शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब से शव को निकाला. युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव की पहचान को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन लोगों ने शव को लेकर अनभिज्ञता जताई. पुलिस शव की शिनाख्ती के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
पुलिस की टीम द्वारा आसपास पड़ताल करने पर मृतक के कपड़े तालाब के किनारे रखे हुए मिले. इसको लेकर पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत हुई होगी. क्योंकि यह तालाब आईटीआई मोड़ से रामगढ़ के लिए बने नए फोर लेन हाइवे के किनारे स्थित है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार हाइवे में चलने वाले ट्रक या अन्य वाहनों के चालक या खलासी शौच करने या नहाने के लिए तालाब में जाते है. ऐसे में यह किसी चालक या खलासी का शव भी हो सकता है. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. पुलिस इस मामले में यूडी केस अंकित कर छानबीन करेगी.