ETV Bharat / state

बोकारो में अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाईः करीब 250 टन अवैध कोयला जब्त, एक पर मामला दर्ज - ईटीवी भारत न्यूज

Action against illegal coal business in Bokaro. बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल में अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाई हुई है. जिसमें जरीडीह थाना क्षेत्र से 250 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में एक कारोबार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Crime District administration action 250 tonnes of illegal coal seized in Bermo subdivision of Bokaro
बोकारो के बेरमो अनुमंडल में अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई में 250 टन कोयला जब्त
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 12:50 PM IST

बोकारोः जिला के बेरमो अनुमंडल में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिसमें सोमवार देर रात बेरमो एसडीएम और सीडीपीओ की अगवाई में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में लगभग 200 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बलुआडीह में की गई है. इस मामले में अवैध कोयला कारोबारी अमित सोरेन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला तस्कर दिन में बाइक और साइकिल की मदद से अवैध कोयला का भंडारण किए हुए हैं और रात में उसे गाड़ियों में भरकर मंडीयो में भेजा जाएगा. इसकी सूचना पर बेरमो एसडीएम और सीडीपीओ की नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी और जारीडीह थाना प्रभारी के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की गई. जहां अवैध कोयला का भंडार पुलिस को मिला, कोयला को जब्त कर थाना ले जाया गया. इस मामले में अन्य लोगों के भी संलिप्त की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है.

बोकारो जिला के बेरमो में कोयले का अवैध कारोबार कोई नया नहीं है. कोयला माफिया बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कोलियरी से कोयला चुराकर साइकिल और मोटरसाइकिल से ले जाते हैं. इसके बाद जंगल में जमा कर फिर बड़ी गाड़ियों से बिहार की मंडियों में भेजी जाती हैं. बेरमो थाना क्षेत्र के कारो जंगल, नावाडीह थाना के जंगल, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के सोतापानी, पलामू, पीलपिलो कंजकिरो, काछो, बुदगड्डा खास महल के जंगल, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में तो सुबह 4:00 बजे से 10:00 दिन तक किसी भी दिन देखा जा सकता है कि वहां बेरोक-टोक कोयले की मंडी लगी रहती है, जिसे पुलिस भी नहीं रोक पाती है.

इस मामले को लेकर बेरमो डीएसपी वीएन सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी जरीडीह थाना के बलुआडीह में काफी मात्रा में कोयला का स्टॉक है. जिसे ट्रैकों में लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 200 टन से ऊपर कोयला जब्त किया गया, जिसे थाना लाया जा रहा है.

बोकारोः जिला के बेरमो अनुमंडल में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिसमें सोमवार देर रात बेरमो एसडीएम और सीडीपीओ की अगवाई में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में लगभग 200 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बलुआडीह में की गई है. इस मामले में अवैध कोयला कारोबारी अमित सोरेन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला तस्कर दिन में बाइक और साइकिल की मदद से अवैध कोयला का भंडारण किए हुए हैं और रात में उसे गाड़ियों में भरकर मंडीयो में भेजा जाएगा. इसकी सूचना पर बेरमो एसडीएम और सीडीपीओ की नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी और जारीडीह थाना प्रभारी के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की गई. जहां अवैध कोयला का भंडार पुलिस को मिला, कोयला को जब्त कर थाना ले जाया गया. इस मामले में अन्य लोगों के भी संलिप्त की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है.

बोकारो जिला के बेरमो में कोयले का अवैध कारोबार कोई नया नहीं है. कोयला माफिया बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कोलियरी से कोयला चुराकर साइकिल और मोटरसाइकिल से ले जाते हैं. इसके बाद जंगल में जमा कर फिर बड़ी गाड़ियों से बिहार की मंडियों में भेजी जाती हैं. बेरमो थाना क्षेत्र के कारो जंगल, नावाडीह थाना के जंगल, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के सोतापानी, पलामू, पीलपिलो कंजकिरो, काछो, बुदगड्डा खास महल के जंगल, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में तो सुबह 4:00 बजे से 10:00 दिन तक किसी भी दिन देखा जा सकता है कि वहां बेरोक-टोक कोयले की मंडी लगी रहती है, जिसे पुलिस भी नहीं रोक पाती है.

इस मामले को लेकर बेरमो डीएसपी वीएन सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी जरीडीह थाना के बलुआडीह में काफी मात्रा में कोयला का स्टॉक है. जिसे ट्रैकों में लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 200 टन से ऊपर कोयला जब्त किया गया, जिसे थाना लाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, 54 ट्रक पर लोड 1350 एमटी अवैध कोयला जब्त, 12 गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- दुमका में अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, कोयला लदी दो बाइक जब्त

इसे भी पढे़ं- कोल माफियाओं पर भारी 2023 के अंतिम सौ दिन, गिरिडीह में 1.5 करोड़ के कोयला के साथ जेल गए 38 अंतरराज्यीय तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.