ETV Bharat / state

सुदखोरों से तंग आकर बोकारो स्टील कर्मी ने की आत्महत्या, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बोकारो में मिले बीएसएल कर्मी के शव मामले में आत्महत्या का मामला सामने आया है. सुदखोरों से तंग आकर आत्महत्या की गई है. पुलिस को मृतक सतीश कुमार का सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर मृतक के पिता ने मामला दर्ज कराया है. सतीश कुमार कर्ज के बोझ के तले दबा था. इसके लिए उसे लगातार परेशान किया जा रहा था.

Bokaro steel worker commits suicide
Bokaro steel worker commits suicide
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:10 PM IST

बोकारो: जिले में बुधवार को मिले बीएसएल कर्मी के शव मामले में नया खुलासा हुआ है. मृतक सतीश कुमार ने आत्महत्या की है. वह सूदखोरों से परेशान था. सूदखोर कर्ज और सूद के पैसे चुकाने के लिए लगातार सतीश कुमार को परेशान करते थे. सतीश कुमार ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में मिला बोकारो स्टील कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट के फायर विभाग में अटेंडेंट पद पर कार्यरत 31 वर्षीय सतीश कुमार का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था. जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कोई इसे आत्महत्या बता रहा था तो कोई हत्या की आशंका जता रहा था. शव बरामद के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सतीश सेक्टर आठ एबी रोड के आवास संख्या 1540 में रहते थे. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने सूरज चौधरी और छोटल पाल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. सतीश ने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए अपनी पीड़ा का उल्लेख किया है. घरवालों का कहना है कि सतीश कुमार लगभग साल भर से परेशान चल रहे थे. उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि कर्ज के बोझ तले दबे सतीश इतना बड़ा कदम उठा लेगें.

दोषियों को भेजा जाएगा जेल-डीएसपी: फिलहाल घरवाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव चले गए हैं. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि सतीश कुमार के द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है, इसके आधार पर उसके पिता स्वयंवर पासवान ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. जो लोगों को इसमें नामजद किया गया है, जांच में अगर मामला सही पाया गया तो दोनों को जेल भेजने का भी काम किया जाएगा. बीजीएच में सेक्टर चार थाना पुलिस ने सतीश के पिता स्वयंवर पासवान का बयान दर्ज किया, जिसमें छोटन पाल और सूरज चौधरी को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बोकारो: जिले में बुधवार को मिले बीएसएल कर्मी के शव मामले में नया खुलासा हुआ है. मृतक सतीश कुमार ने आत्महत्या की है. वह सूदखोरों से परेशान था. सूदखोर कर्ज और सूद के पैसे चुकाने के लिए लगातार सतीश कुमार को परेशान करते थे. सतीश कुमार ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में मिला बोकारो स्टील कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट के फायर विभाग में अटेंडेंट पद पर कार्यरत 31 वर्षीय सतीश कुमार का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था. जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कोई इसे आत्महत्या बता रहा था तो कोई हत्या की आशंका जता रहा था. शव बरामद के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सतीश सेक्टर आठ एबी रोड के आवास संख्या 1540 में रहते थे. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने सूरज चौधरी और छोटल पाल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. सतीश ने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए अपनी पीड़ा का उल्लेख किया है. घरवालों का कहना है कि सतीश कुमार लगभग साल भर से परेशान चल रहे थे. उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि कर्ज के बोझ तले दबे सतीश इतना बड़ा कदम उठा लेगें.

दोषियों को भेजा जाएगा जेल-डीएसपी: फिलहाल घरवाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव चले गए हैं. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि सतीश कुमार के द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है, इसके आधार पर उसके पिता स्वयंवर पासवान ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. जो लोगों को इसमें नामजद किया गया है, जांच में अगर मामला सही पाया गया तो दोनों को जेल भेजने का भी काम किया जाएगा. बीजीएच में सेक्टर चार थाना पुलिस ने सतीश के पिता स्वयंवर पासवान का बयान दर्ज किया, जिसमें छोटन पाल और सूरज चौधरी को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.