बोकारोः जिला पुलिस ने चाकू की नोंक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अताउल अंसारी (27 वर्ष) को जेल दिया है. ये घटना सोमवार देर शाम की है और मंगलवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने चाकू की नोंक पर एक 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि पीड़ित छात्रा के अभिभावकों की लिखित शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 21/23 धारा-376/ 506 भादवि 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अताउल अंसारी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है. सोमवार 16 अक्टूबर को नाबालिग छात्रा स्कूल गई थी. जब वह देर से घर पहुंची तो अभिभावकों ने उससे पूछताछ की. इस पर छात्रा ने डर-डरकर बताया कि उसके साथ गांव के ही अताउल अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को इस घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार को रात के अंधेरे में युवक ने साजिश के तहत गांव के स्कूल के पास छात्रा को बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोप छात्रा के बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. जब परिजन उसे खोजने निकले तब स्कूल के पास बेहोश पाया, घर लाने के बाद होश में आने पर छात्रा ने घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मंगलवार सुबह छात्रा के पिता जगेश्वर विहार थाना पहुंचे आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया. पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक गिरफ्तार कर ली गयी, कागजी कार्रवाई के बाद युवक को जेल दिया है. इस मामले में डीएसपी बीएन सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस बाबत परिजनों का कहना है कि अब खुलासा हो रहा है कि पिछले एक माह से उसकी गंदी नजर उनकी बेटी पर थी. आरोपी कई बार छात्रा से बात करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद उसने षड्यंत्र रचकर गांव के ही एक लड़के को लालच देकर अपने साथ मिला लिया और उसके मोबाइल से बात कर सोमवार शाम को अंधेरा होने पर स्कूल के पास बुलवाया. इसके बाद उसने चाकू की नोंक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शादीशुदा और पेशे से ड्राइवर है. वो कुछ माह पूर्व ही विदेश से काम करके घर लौटा था.