बोकारोः जिले में कोविड-19 वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. इसको लेकर वैक्सीन लेने वालों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. बोकारो के सेक्टर वन स्थित एएनएम ट्रेनिंग वैक्सीनेशन सेंटर में लोग वैक्सीन लेने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर न हों परेशान लेकिन आने वाली है बड़ी चुनौती
वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी लोगों को यह कह रहे हैं कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी आप लोगों को हो पाएगी कि वैक्सीन बोकारो में पहुंची है या नहीं.
ऐसे में लोग परेशान नजर आ रहे हैं. सेंटर के बाहर एक सूचना जरूर चस्पा की गई है कि अभी वैक्सीन खत्म हो चुका है, लेकिन लोगों का कहना है कि इसमें कोई आधिकारिक पदाधिकारी के कोई पद के साथ मुहर या साइन नहीं है.
लोगों का कहना है कि हम लोग यहां आए तो बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है ऐसे में लोग निराश जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि सरकार का काम है सरकार अगर देगी तो लेंगे.
वैक्सीन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन
जब तक आएगी तब तक इंतजार करेंगे. कुछ लोगों का आरोप है कि बैक डोर से कुछ लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.जब इस बाबत सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है.
जैसे ही वैक्सीन का स्टॉक झारखंड आएगा बोकारो को भी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन कब तक यहां आ पाएगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
राज्य मुख्यालय में आज भी वैक्सीन ले जाने के लिए वाहन भेजने को कहा है लेकिन वैक्सीन मिलेगी या नहीं इस पर कोई अधिक जारी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
उन्होंने लोगों से कहा कि वैक्सीन आने के बाद सभी को वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन जिस प्रकार से लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर उत्सुकता है हम कह सकते हैं कि सरकार उच्च स्तर पर वैक्सीन लोगों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है.