बोकारोः सीसीएल ठोरी और बीएंडके एरिया में कोविड-19 टीका केंद्र करगली रीजनल अस्पताल में बनाया गया है. दोनों एरिया के जीएम एमके राव और एमके अग्रवाल और करगली रीजनल हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके पासवान के दिशा निर्देश पर कोविड टीकाकरण अभियान बहुत ही सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है. ड्यूटी पर तैनात डॉ. श्याम कुमार भारती के दिशा निर्देश पर अन्य डॉक्टर और कर्मचारी बहुत ही अच्छे तरीके से टीकाकरण के कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: कोविड जांच और वैक्सीनेशन में धीमी रफ्तार पर उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार
डॉ. आरके पासवान ने बताया कि केंद्र पर लगभग 200 से 250 लोगों को प्रत्येक दिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को बुखार या बदन दर्द की शिकायत आती है तो पैरासिटामोल टेबलेट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. हालांकि ऐसा केस इक्का-दुक्का ही आता है. लोगों को राज्य सरकार की ओर से कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाता है. डॉक्टर और स्टाफ कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है.
डॉ. पासवान ने कहा कि अभी तक करगली रीजनल अस्पताल में लगभग 5 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सारे लोग कोविड नियमों का पालन करें.