बोकारो: देश के कुछ राज्यों में फिर से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्यप्रदेश हैं. महाराष्ट्र के एक शहर में फिर से लॉकडाउन भी लगाया गया है. अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर झारखंड में भी कई दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिला सर्विलांस विभाग ने पहल करते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन पर फिर से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में पत्र जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर राजनीति तेज, सत्ता व विपक्ष में आरोप व प्रत्यारोप जारी
रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एके हलदर ने बताया कि पिछले एक डेढ़ महीने से यहां कोरोना जांच नहीं चल रही है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली है कि यहां रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग और कोविड-19 का जांच किया जाएगा. साथ ही कहा कि दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, केरल जैसी जगहों से आने वाले लोगों का कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से किया जाएगा. वहीं जिन शहरों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है, वैसे लोगों की जांच यहां रेलवे स्टेशन पर की जाएगी.