बोकारोः जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार के 26 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक ने करगली में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करते हुए सोने की चेन समेत अन्य सामान छीन लिए. पत्रकार की पत्नी ने बेरमो थाने में उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को पकड़ कर बोकारो के एएनएम सेंटर में भर्ती करा दिया.
आइसोलेशन वार्ड से हुआ था फरार
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय युवक दिल्ली से बेरमो अपने घर लौटा था, जिसके बाद सदर अस्पताल में उसकी कोरोना जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन ने उसे आइसोलेट कर दिया, लेकिन उक्त युवक किसी बहाने से अस्पताल से भाग गया. इसके बाद युवक रांची के किसी प्राइवेट लैब में जांच कराकर अपनी रिपोर्ट नेगेटिव ले आया और अपने घर में रहने लगा. इस बात की सूचना जब लोगों और पत्रकारों को हुई तो इसकी खबर प्रकाशित हुई. इस बात से नाराज होकर उक्त युवक ने पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट की और गाली गलौज करते हुए चेन छिनतई भी कर डाली. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो जिले 29 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, प्रशासन ने ली राहत की सांस
युवक पर होगी कार्रवाई
मामले में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन वह भाग निकला. उसने जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है, वह गलत है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, बेरमो के थाना प्रभारी सुधीर सुरेंद्र ने बताया कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.