ETV Bharat / state

नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:07 PM IST

निजी कार्यक्रम के तहत बोकारो पहुंचे सीएम सोरेन ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नेताविहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें. उन्होंने कहा कि बोकारो प्लांट से स्थानीय स्तर पर होने वाले नुकसान को इसी उपक्रम से वसूल किया जाएगा.

सीएम सोरेन
सीएम सोरेन

बोकारोः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मित्र के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हवाई मार्ग से बोकारो पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर तीन स्थित उनके आवास जाकर उनके पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. रांची लौटने के क्रम में बोकारो हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेताविहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें विपक्ष की बातों पर भी जवाब देना होगा क्या. उन्होंने कहा की बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा स्टील कारखाना है. भारत सरकार के उपक्रम जो राज्य में लगे हैं.

कमोबेश सभी भारत सरकार के उपक्रमों में वहां की स्थानीय व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर रखा है. हम इन सभी बातों का आकलन कर रहे हैं और सभी उपक्रमों से इसका लेखा-जोखा भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः इंटक अध्यक्ष केएन त्रिपाठी केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिले, श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

इन उपक्रमों से हुए नुकसान की भरपाई इन भारत सरकार के उपक्रम से की जाएगी. यह सरकार ने सुनिश्चित किया है . पंचायत चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो चुका है. लेकिन वहां की व्यवस्थाएं क्या है,वह किसी से छुपी हुई नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है इस पर भी विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर पंचायत के कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी यहां कार्यकाल खत्म होने में वक्त है. इसीलिए सब कुछ थोड़ी दिनों बाद सामने आ जाएगा.

बोकारोः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मित्र के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हवाई मार्ग से बोकारो पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर तीन स्थित उनके आवास जाकर उनके पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. रांची लौटने के क्रम में बोकारो हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेताविहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें विपक्ष की बातों पर भी जवाब देना होगा क्या. उन्होंने कहा की बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा स्टील कारखाना है. भारत सरकार के उपक्रम जो राज्य में लगे हैं.

कमोबेश सभी भारत सरकार के उपक्रमों में वहां की स्थानीय व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर रखा है. हम इन सभी बातों का आकलन कर रहे हैं और सभी उपक्रमों से इसका लेखा-जोखा भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः इंटक अध्यक्ष केएन त्रिपाठी केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिले, श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

इन उपक्रमों से हुए नुकसान की भरपाई इन भारत सरकार के उपक्रम से की जाएगी. यह सरकार ने सुनिश्चित किया है . पंचायत चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो चुका है. लेकिन वहां की व्यवस्थाएं क्या है,वह किसी से छुपी हुई नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है इस पर भी विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर पंचायत के कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी यहां कार्यकाल खत्म होने में वक्त है. इसीलिए सब कुछ थोड़ी दिनों बाद सामने आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.