बोकारो: जिले में विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम झारखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से ही लगातार परेशानियां आती रहीं. हम कोविड-19 में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए. फिर भी हमने लोगों को बाहर से लाने के लिए हवाई जहाज का टिकट दिया और किसी को भी भूखे नहीं मरने दिया. लेकिन इस स्थिति में भी केंद्र ने हमारी कोई मदद नहीं की.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार झारखंड के साथ न्याय उचित व्यवहार नहीं कर रही है. हमारे 11 लाख इंदिरा आवास को काट दिया गया, जब हम FCI के गोदाम से आम लोगों के लिए अनाज लेने के लिए जाते हैं तो वहां से हमें अनाज भी नहीं मिलता. हम बाजार से अनाज खरीद कर लोगों के बीच बांट रहे हैं.
'3600 महिलाओं को दारू बेचने के धंधे से निकाला बाहर': उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता की भलाई का प्रयास कर रही है. अभी तक हमने लगभग 3600 महिलाओं को दारू बेचने के धंधे से बाहर निकाला है. हम लोग लगातार इस दिशा में कम कर रहे हैं और ज्योतिबा फुले योजना के तहत लोगों को जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि बैंक अगर किसी को लोन नहीं दे रही है, तो हमारी सरकार उसके लिए भी काम कर रही है. जिन लोगों को स्वरोजगार का काम करना है, हम उनके लिए मदद कर रहे हैं. अगर आप कोई भी रोजगार करना चाहते हैं तो हम उसके लिए आपको पैसा देंगे आप रोजगार करिए. हमारी सरकार लगातार नौकरी देने का भी काम कर रही है. कोरोना के बाद से लगातार काम में जुटे हुए हैं और अभी तक हम लोगों ने लगभग 30,000 लोगों को नौकरियां दी हैं और लगातार हम इसके लिए आगे काम भी कर रहे हैं.
स्वर्गीय जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बोकारो में एक मेडिकल कॉलेज बनेगा, जो स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के नाम पर होगा. स्वर्गीय जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज के नाम से बोकारो में इसकी स्थापना की जाएगी. इसे विधानसभा में रखा भी गया है. नावाडीह में 1 डिग्री कॉलेज और नावाडीह में ही नेतरहाट के तर्ज पर एक स्कूल खोला जाएगा. उसके लिए जमीन को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है. पिछड़े वर्गों के लिए वहां पर आवासीय विद्यालय, एक संस्कृत विद्यालय और चंद्रपुरा में बालिका आवासीय विद्यालय और आईटीआई कॉलेज बनकर तैयार हो गया है.
5000 मॉडल स्कूलों का किया जाएगा निर्माण: उन्होंने कहा कि नावाडीह में हमारा मॉडल स्कूल भी बनकर तैयार हो गया है. हमारे राज्य के लोगों के बच्चों के मन में यही इच्छा रहती है कि हम भी प्राइवेट स्कूल में पढ़े और इस चीज को लेकर हमारी सरकार ने यह रास्ता निकाला है. पूरे राज्य में 80 स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर तैयार किया गया है. ये स्कूल प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई कराएंगे. राज्य में कुल 5000 स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा, जो प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे.
सीएम हेमंत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम विकास की राह पर चल रहे हैं और एक बेहतर झारखंड बनाकर ही हम दम लेंगे. हम काम कर रहे हैं. लेकिन हमारे विपक्ष के लोग यहां रोज सरकार गिराने का काम करते हैं. यहां बाबूलाल मरांडी को कई बार मुख्यमंत्री बना भी दिया गया है. कई बार विधायकों के खरीद-फरोख्त का काम किया जाता है. सरकार को काम नहीं करने देने का निरंतर उपाय चलता रहता है. यह काम लगातार विपक्ष द्वारा किया जा रहा है.
केंद्र सरकार पर हुए हमलावर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. केंद्र सरकार के पास पेंशन तक देने के पैसे नहीं हैं. लेकिन बड़े पूंजीपति देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूट-लूट कर भाग जा रहे हैं. देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. दाल, चावल, आटा, किताब-कॉपी सभी चीजें महंगी हो रही हैं. केंद्र सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगा दिया. हमारी केंद्र की सरकार में इतने कामकाजी लोग हैं, जिन्होंने दूध-दही तक पर भी टैक्स लगा दिया है.
बीजेपी के लोग गरीबों को खत्म करने में लगे हुए हैं-सीएम: बीजेपी के लोग ₹100 किलो का नमक देश के लोगों को खिला रहे हैं. देश में लगातार गरीबी और अमीरी के बीच खाई बढ़ती जा रही है. हमारी केंद्र सरकार का यह प्रयास अब नहीं रहा कि अमीरों और गरीबों के बीच की खाई खत्म की जाए. बल्कि ये लोग गरीबों को ही खत्म करने में लगे हुए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मणिपुर की क्या स्थिति है, यह देखने की बात है. वहां के आदिवासी और मूलवासी एक-दूसरे के खून करने पर उतरे हुए हैं. यही हाल हरियाणा का है. पूरब-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण पूरे देश में जात-पात के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं और इसी से अपनी राजनीतिक रोटी भी सेक रहे हैं.
'पशुधन खत्म करने के कारण लोग हुए गरीबी का शिकार': सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गांव में रोजगार को बढ़ाने के लिए हमने कई योजनाओं को देने का काम शुरू किया है. अगर आपके पास जमीन है तो आप परंपरागत खेती तो करें, लेकिन उसके अलावा भी आप फलदार वृक्ष लगाएं, जो आपको लगातार आमदनी देता रहेगा. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत हमने काम किया है और लगातार इस पर काम किया जा रहा है. हम लोगों ने अपने पशुधन को खत्म किया है जिसके चलते हम गरीबी और कुपोषण का भी शिकार हुए हैं. गाय, बकरी, मुर्गी, बत्तख, शुकर पालन जैसी चीजें हमारे समाज को मजबूत रखती थी. लेकिन ये चीजें ही हमारे समाज से बाहर निकल गई हैं. इसलिए हम गांव के लोगों से भी कहेंगे और इसको सरकार लोगों के बीच ले जाने का भी कम कर रही है. ताकि गांव के लोग गाय, बकरी, मुर्गी, बत्तख, भैंस पालन का काम करें और उसके लिए सरकार आपको पैसा भी दे रही है. 90% अनुदान सरकार देगी.
पशुधन के साथ उनका इंश्योरेंस भी करेगी सरकार: उन्होंने बताया कि इस बार हम लोगों ने व्यवस्था की है कि जितना पशुधन आपको खरीद कर हम देंगे, सभी का इंश्योरेंस भी करके देंगे. अगर किसी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी होती है, तो किसानों को उसके इंश्योरेंस से पैसा मिले. मुर्गी पालन में खास तौर से बर्ड फ्लू आने के बाद सभी मुर्गियों को मार दिया जाता है. ऐसी स्थिति में मुर्गी पालक किसान फिर हिम्मत नहीं कर पाता है. हम इसके लिए भी काम कर रहे हैं. किसानों को इंश्योरेंस के माध्यम से उनके घाटे की भरपाई की जाएगी, ताकि वह मजबूती से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें और पशुपालन कर सकें.
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र का समापन, सीएम हेमंत बोले 1932 पर हैं कायम, फिर से लाएंगे विधेयक, विपक्ष पर बरसे
पंचायत में ही मिलेंगी दवाइयां: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि लोगों को समय पर दवाई मिले, किसी भी तरह की दिक्कत हो, अगर रात में भी दवा की दिक्कत हो तो आपके पंचायत में ही दवा की दुकान होगी. आपको पंचायत से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. इसके लिए छोटी दवाएं आपको आपके पंचायत में ही मिल जाएंगी. सर्दी, खांसी, बुखार, पेट की गड़बड़ी इस तरह की दवाएं पंचायत स्तर पर ही मिल जाएंगी.
प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक के विरोध पर बीजेपी पर कसा तंज: वहीं सीएम ने प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक के बारे में कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक करने के मामले को लेकर कुछ लोग लगातार राज्य के साथ मजाक कर रहे थे. एक व्यक्ति पेपर को लीक कर देता था और लाखों बच्चे इसका नुकसान उठाते थे. इसलिए हमने कानून बनाने का काम किया और अब अगर कोई पेपर लीक करेगा तो उसे 10 साल की सजा मिलेगी. लेकिन इस पर भी बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी के लोग राज्यपाल के पास चले गए और राज्यपाल से कह दिया कि इस कानून को पास मत करिएगा. बीजेपी के लोगों ने यही काम 1932 आधारित खतियान को लेकर भी किया, सरना कोड को लेकर भी इन लोगों ने यही काम किया है. हालांकि हमारी कई नजर इन लोगों पर है और बहुत जल्द ऐसा समय आएगा जब इस तरह से विरोध करने वाले लोगों को झारखंड से बेदखल करने का काम किया जाएगा.