बोकारो: जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. किसी भी वक्त चुनाव आयोग उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. संभावित चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने नावाडीह के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित समारोह में लगभग 17 हजार 97.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर यहां अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. वहीं इस मौके पर उन्होंने लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें: डुमरी में बजने लगा चुनावी डंका! सीएम हेमंत हुए एक्टिवेट, नावाडीह से आगाज, बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा दांव पर
सीएम हेमंत सोरेन ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगरनाथ महतो का इस क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव रहा है. यहां की जनता के हर सुख-दुख में वे सदैव खड़े रहते थे. झामुमो ने इस क्षेत्र में विकास की रोशनी घर-घर तक पहुंचाई है और लोगों के विकास के लिए उनकी सरकार संकल्पित है. इस समारोह में उत्पाद मंत्री बेबी देवी और योगेंद्र साव भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला करते हुए बोला कि उन्होंने 1932 के खतियान के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की, लेकिन भाजपा इस बिल को ही खत्म करने की कोशिश कर रहा है. सीएम ने कहा कि बीजेपी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है, लेकिन 1932 हमारा मुद्दा है और हम इसे लेकर रहेंगे. भाजपा ने 1985 का कानून बनाया और यहां के बेरोजगारों को ठगने का काम किया. इसके अलावा बीजेपी 1932 खतियान पर कोर्ट में जाकर चुनौती देती है और गरीब, आदिवासी, पिछड़े की हक मारी करती है. सीएम ने कहा कि 1932 हमारा अधिकार है और रहेगा.