बोकारो: हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य के हर जिले में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बोकारो के पुस्तकालय मैदान में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro), जिसमें खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे की तैयारियां पूरी, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण
जिलावासियों को कई योजनाओं की सौगात: सीएम के अलावा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो और मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे सहित अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिलावासियों को कई योजनाओं की सौगात दी. जिसमें 39649.70 लाख की योजना का उद्घाटन और 14573.18 लाख की योजनाओं का शिलान्यास हुआ. जबकि 542 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ. 20 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम के गवाह बने.
कौशल विकास के तहत स्कील योजना के लिए विश्वविद्यालय खुलेगा-हेमंत सोरेन: युवाओं में कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय खोला जायेगा. ताकि युवा प्रशिक्षित होकर दक्ष हो सकें. रोजगार के विभिन्न आयाम में जौहर दिखा सके. साथ ही बोकारो के बियाड़ा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी सेंटर को मंजूरी मिल गयी है. इसके बनने से रोजगार के नये आयाम विकसित होंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में 50 हजार शिक्षक बहाली की जायेगी, ताकि शिक्षण संस्थान बेहतर हो. यह बात सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कही. सीएम सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूल की व्यवस्था सुधारने और सरकारी स्कूल को डीपीएस और डीएवी के समकक्ष स्थापित करने की दिशा में काम चल रहा है. इसके तहत शिक्षक व प्राचार्य को आईआईएम में प्रशिक्षित किया जा रहा है. विद्यार्थी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं.
जहां आदमी का पहुंचना संभव नहीं था, वहां पहुंची सरकार: सीएम सोरेन ने कहा कि 2021 में सरकार ने आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन की पहुंच पहाड़ और नदी तट पर बसे गांव तक नहीं थी. लेकिन, इस कार्यक्रम के जरिये अब वहां पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को लाभकारी योजना का लाभ दे रहे हैं. लोग बुनियादी सुविधा के साथ रोजगार परख योजना से जुड़ रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद कोरोना का दौर आया. 2 साल तक लोगों को इस संक्रमण से बचाने का काम हुआ. इसके बाद विकास कार्य शुरू हुआ. 1 साल में ही सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. दर्जनों योजना जो सालों-साल लंबित थे, उसे पूरा किया.
सीएम की कही मुख्य बातें:
- कौशल विकास के तहत स्कील योजना के लिए विश्वविद्यालय खुलेगा.
- बोकारो के बियाड़ा क्षेत्र में टेक्नॉलोजी सेंटर को मंजूरी मिल गयी है.
- सीएम रोजगार योजना के तहत स्वरोजगार के लिए मिल रहा है ऋण.
- सरकारी स्कूल को डीपीएस-डीएवी की तरह विकसित करने का हो रहा है काम.
- शिक्षक प्राचार्य को आईआईएम में मिल रही है ट्रेनिंग.
- 50 हजार शिक्षकों की निकाली जा रही है वैकेंसी.
- मात्र 250 दिनों में जेपीएससी का रिजल्ट प्रकाशित किया.
- गिरिडीह जिला को सोलर जिला किया गया है घोषित.
- पुरानी पेंशन स्कीम, 1932 स्थानीय नीति, पिछड़ों व एससी-एसटी को आरक्षण, निजी संस्थान में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर निभाया वादा.
- फोरेंसिक लैब के लिए वैज्ञानिकों की नियुक्ति, ताकि सही समय पर हो सके अनुसंधान.
हम काम कर रहे हैं, विरोधी को हो रहा है पेट दर्द: सीएम ने कहा कि पहले किसानों को समय पर बीज व खाद नहीं मिलता था. इस साल सही समय पर बीज व खाद का वितरण किया गया है. इस साल मौसम की मार हुई, बारिश नहीं हुई. बावजूद इसके सरकार किसानों को देखते हुए सूखाग्रस्त की समस्या से निपटने की योजन पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि हर समस्या के समाधान के लिए काम हो रहा है. आदिवासी-दलित विद्यार्थी सरकार की योजना पर विदेशों में मुफ्त में पढ़ाई कर रहे हैं. सर्वजन पेंशन योजना से हर किसी को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. गरीबों को तन ढकने के लिए धोती-साड़ी योजना चलाया जा रहा है. यह योजना पहले भी चल रही थी लेकिन, भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया था. सीएम ने कहा कि 'हम काम कर रहे हैं, विरोधी को हो रहा है पेट दर्द.'