बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को चास प्रखंड के उलगाड़ा गांव स्थित प्ले ग्रुप स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
रोटरी क्लब की तारीफ
रोटरी क्लब की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्थानीय कलाकारों की ओर से बनाए गए तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोटरी प्ले स्कूल का निरीक्षण किया और वहां शिक्षा प्राप्त कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों से भी मिले. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की सरकार गांव की सरकार है. आज हम सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में यह देखने आए हैं कि यहां किस तरह से सामाजिक संस्था के लोग निशुल्क बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से संचालित प्ले ग्रुप स्कूल की जानकारी उन्हें मिली थी. उसके बाद उन्हें यहां आने की बहुत इच्छा थी और आज यह मौका मिला है.
ये भी पढ़ें-हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम, राज्य का विकास सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने रोटरी क्लब के सदस्यों का किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री ने इस तरह के कार्य किए जाने को लेकर रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया. उनहोंने कहा कि राज्य संकट के दौर से गुजर रहा है और ऐसी स्थिति में सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर काम कर रही है, जो वास्तव में बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि यह गरीबों की सरकार है. गांवों की हालात को देखने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रमों में वे शिरकत करते हैं. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.