ETV Bharat / state

बोकारो के जैप 4 में पासिंग आउट परेड समारोह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ाया जवानों का हौसला - dgp niraj sinha

बोकारो में जैप 4 में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह (passing out parade ceremony at jap 4 in Bokaro)में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस मौके पर कुल 575 आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी हुई. समारोह में मुख्यमंत्री ने आरक्षियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार रहने को कहा.

passing out parade ceremony
पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 6:30 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारोः राज्य में पुलिस की बहाली में 30 प्रतिशत महिलाओं की बहाली की जा रही है. इतनी संख्या में महिलाओं के पुलिस में आने से उनका भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. यह पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है और परिवर्तन का बड़ा उदाहरण है. ट्रेनिंग चुनौती पूर्ण रही होगी. आगे सेवा में अलग तरह की चुनौती आ सकती है. पुलिस सेवा में प्रतिदिन नई चुनौतियां आती हैं. ट्रेनिंग के अनुभवों के आधार पर उसका समाधान खोजा जा सकता है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जैप 4 में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह में(passing out parade ceremony at jap 4 in Bokaro) कही.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पासिंग आउट परेड में लेंगे भाग, तैयारी पूरी


उन्होंने कहा कि यह माइंड मेकअप कर के जाएं कि कोई भी चुनौती आपके सामने आ सकती है. उसका बुद्धि विवेक के साथ मुकाबला करना होगा. मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि आप ने जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल उन चुनौतियों से निपटने में करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तरह-तरह के हो रहे अपराध से निपटने की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस पर सरकार का विशेष जोर है ताकि सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. सीएम ने कहा कि राज्य जैप और पुलिस लाइन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. दो साल के अंदर सभी समस्याओं का समाधान और भवनों का जीर्णोधार किया जायेगा. पुलिस की अपनी स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने पर सरकार विचार कर रही है.

डीजीपी नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वह आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरे. इन्हें आधुनिक तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया है. ये जनता का विश्वास जीतेंगे और अपने प्रशिक्षण का उपयोग नक्सल और अपराध नियंत्रण में करेंगे.


मुख्यमंत्री का आगमन 12.35 बजे जैप 4 ग्राउंड में बने हेलीपैड पर हुआ. जहां डीजीपी नीरज सिन्हा समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों ने उनकी आगवानी की. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रशिक्षु आरक्षियों ने देश और राज्य की सेवा तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम, हर्ष और नम्रता के साथ करने की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने सभी आरक्षियों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. सीएम ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. प्रशिक्षण सत्र 2020 - 22 में कुल 575 आरक्षी में से पुरुष 386 और 188 महिलाए शामिल हैं. जिसमे आईआरबी गोड्डा के 377 पुरुष और 179 महिला, एसआईआरबी दुमका 1 के 04 पुरुष और 09 महिला,एसआईआरबी खूंटी 2 के 05 पुरुष शामिल हैं.


इस अवसर पर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे, डीजीपी नीरज सिन्हा, डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता, जैप एडीजी प्रशांत सिंह, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, कोयला क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

बोकारोः राज्य में पुलिस की बहाली में 30 प्रतिशत महिलाओं की बहाली की जा रही है. इतनी संख्या में महिलाओं के पुलिस में आने से उनका भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. यह पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है और परिवर्तन का बड़ा उदाहरण है. ट्रेनिंग चुनौती पूर्ण रही होगी. आगे सेवा में अलग तरह की चुनौती आ सकती है. पुलिस सेवा में प्रतिदिन नई चुनौतियां आती हैं. ट्रेनिंग के अनुभवों के आधार पर उसका समाधान खोजा जा सकता है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जैप 4 में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह में(passing out parade ceremony at jap 4 in Bokaro) कही.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पासिंग आउट परेड में लेंगे भाग, तैयारी पूरी


उन्होंने कहा कि यह माइंड मेकअप कर के जाएं कि कोई भी चुनौती आपके सामने आ सकती है. उसका बुद्धि विवेक के साथ मुकाबला करना होगा. मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि आप ने जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल उन चुनौतियों से निपटने में करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तरह-तरह के हो रहे अपराध से निपटने की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस पर सरकार का विशेष जोर है ताकि सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. सीएम ने कहा कि राज्य जैप और पुलिस लाइन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. दो साल के अंदर सभी समस्याओं का समाधान और भवनों का जीर्णोधार किया जायेगा. पुलिस की अपनी स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने पर सरकार विचार कर रही है.

डीजीपी नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वह आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरे. इन्हें आधुनिक तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया है. ये जनता का विश्वास जीतेंगे और अपने प्रशिक्षण का उपयोग नक्सल और अपराध नियंत्रण में करेंगे.


मुख्यमंत्री का आगमन 12.35 बजे जैप 4 ग्राउंड में बने हेलीपैड पर हुआ. जहां डीजीपी नीरज सिन्हा समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों ने उनकी आगवानी की. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रशिक्षु आरक्षियों ने देश और राज्य की सेवा तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम, हर्ष और नम्रता के साथ करने की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने सभी आरक्षियों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. सीएम ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. प्रशिक्षण सत्र 2020 - 22 में कुल 575 आरक्षी में से पुरुष 386 और 188 महिलाए शामिल हैं. जिसमे आईआरबी गोड्डा के 377 पुरुष और 179 महिला, एसआईआरबी दुमका 1 के 04 पुरुष और 09 महिला,एसआईआरबी खूंटी 2 के 05 पुरुष शामिल हैं.


इस अवसर पर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे, डीजीपी नीरज सिन्हा, डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता, जैप एडीजी प्रशांत सिंह, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, कोयला क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jan 6, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.