बोकारोः दुर्गा पूजा के मद्देनजर बोकारो शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह बदलाव शनिवार से मंगलवार तक अपराह्न 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के निर्देश पर बोकारो के यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके अनुसार जोधाडीह मोड़ की ओर से महावीर चौक की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में ये बदलाव किए गए हैं
- धर्मशाला चौक से महावीर चौक की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- भारी वाहनों का परिचालन आईटीआई मोड़ से धर्मशाला मोड़ की ओर वर्जित रहेगा.
- चेक पोस्ट से चास थाना के तरफ जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- चास से नया मोड़ की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहन हवाईअड्डा से दाहिने मुड़कर राम मंदिर चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए नया मोड़ की ओर जाएंगे.
- एमजीएम स्कूल गेट से काली बाड़ी मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा.
- बसंती मोड़ से काली बाड़ी की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- शहीद ईनायत चौक की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- टॉडबालीडीह टोल प्लाजा से जरीडीह बाजार की ओर जाने वाले दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा.
- तेलमच्चो से सेक्टर-11 होते हुए शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पुलिस केंद्र मोड़ हाईवे से सेक्टर-12 मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- तेलमच्चो टोल प्लाजा, तेलगड़ीया मोड़, आईटीआई मोड़, टॉड बालीडीह टोल प्लाजा और पिण्ड्राजोरा सीमा चेकपोस्ट पर आवश्यकता अनुसार भारी वाहनों को रोका जाएगा.