बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधायक अमर कुमार बाउरी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की बारीकी से जांच की और इस योजना में व्यापक गड़बड़ी का उजगार किया, जिसमें कई लाभुकों ने शिकायत की है कि उन्हें अंतिम राशि के रूप में दी जाने वाली 16 हजार रुपए नहीं मिली.
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लाभुकों के खाते में पैसा न जाकर अन्य के खाते में भेजा रहा था. इस पर विधायक की ओर से पूछने पर बीडीओ ने बताया कि बीते तीन महीने से सब ठीक हो गया है. पहले कुछ गड़बड़ियां मिली थी, लेकिन अब उसमें सुधार कर लिया गया है. विधायक ने इस गड़बड़ी को देखते हुए एक दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में समस्या निस्तारण के लिए जनता दरबार का आयोजन किया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास में हुई गड़बड़ी को निस्तार किया जाएगा, साथ ही उन्होंने प्रखंड संचालित सभी प्रकार के योजना की अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश बीडीओ को दिया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के चाणक्य और सोनिया के भरोसेमंद माने जाते थे अहमद पटेल
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2022 तक हर परिवार को पक्का घर मिले. इस महत्वपूर्ण योजना में अगर कोई पानी फेरने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बीडीओ से सोलर पंप की भी रिपोर्ट मांगी. फिलहाल, प्रखंड कर्मी की ओर से सूची रांची में होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया है.