बोकारो: जिला के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में घर के सामने खड़े वाहन की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. गाड़ी की लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन गाड़ी नहीं मिली, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार मानपुर गांव के झरिया-चंदनकियारी निवासी ध्रुव गोप ने रोजाना की तरह घर के सामने गाड़ी Jh10BM 3429 खड़ी रखी थी. सुबह उठकर जब वो बाहर आये तो देखा कि गाड़ी गायब है.
ये भी देखें- गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम पर व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद पीड़ित ने घर के बाकी सदस्यों से पूछा लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी, बाद में उसने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने रात में पहरा देने वाले बहादुर से पूछताछ की. बताते चलें कि अगले साल भी इसी सड़क किनारे से एक ट्रैक्टर की चोरी हो गई थी, जिसका पुलिस अब तक पता नहीं लगा पायी है.