ETV Bharat / state

बोकारो में जमीन विवाद में चली गोली, FIR दर्ज - बोकारो में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

बोकारो के चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना जैसे ही चास थाना पुलिस को मिली भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और घायल को छुड़ाकर थाने ले गई.

जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपी
जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 5:25 PM IST

बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें महिलाओं समेत अन्य उपस्थित लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान गोली चलाने वाले की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी में एक जमीन को लेकर दीपक मोदी और सुरेश प्रसाद के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एक पक्ष के लोगों ने उस जमीन पर कार्य शुरु किया था, तो दूसरा पक्ष सुरेश प्रसाद के परिजन इसका विरोध बीते गुरुवार से ही कर रहे थे. शुक्रवार को फिर सुरेश प्रसाद के परिवार के लोग वहां पहुंच कर हंगामा करते रहे और फिर विवाद इतना बढ़ा की दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरु कर दी. पांच राउंड फायरिंग करने से महिलाएं समेत अन्य लोग भागने लगे. संयोग कहा जाए तो गोली किसी को नहीं लगी. इसी बीच वहां पर जमा अन्य लोग गाली-गलौज करते फायरिंग करने वाले को पकड़कर जमकर पीटा. दोनों तरफ से पत्थर भी एक दूसरे के खिलाफ चलाए गए. घटना की सूचना जैसे ही चास थाना पुलिस को मिली भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और फिर घायल को छुड़ाकर थाना लाया गया.

ये भी पढ़ें: 150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रेखा देवी का कहना है कि उनकी छह डिसमिल जमीन है और उसकी लड़ाई वे लड़ रही हैं. इसको लेकर चास थाना, एसपी, एसडीओ को आवेदन कई बार दिया, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया और कल से यहां विवाद चल रहा था और जब वे लोग विरोध करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष से पांच फायरिंग कर दी गयी. चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमिताभ राय का कहना है कि जमीन विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली किसने चलायी इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक पक्ष से तीन लोगों को और दूसरे पक्ष से एक को गिरफ्तार करने की बात कही है.

बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें महिलाओं समेत अन्य उपस्थित लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान गोली चलाने वाले की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी में एक जमीन को लेकर दीपक मोदी और सुरेश प्रसाद के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एक पक्ष के लोगों ने उस जमीन पर कार्य शुरु किया था, तो दूसरा पक्ष सुरेश प्रसाद के परिजन इसका विरोध बीते गुरुवार से ही कर रहे थे. शुक्रवार को फिर सुरेश प्रसाद के परिवार के लोग वहां पहुंच कर हंगामा करते रहे और फिर विवाद इतना बढ़ा की दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरु कर दी. पांच राउंड फायरिंग करने से महिलाएं समेत अन्य लोग भागने लगे. संयोग कहा जाए तो गोली किसी को नहीं लगी. इसी बीच वहां पर जमा अन्य लोग गाली-गलौज करते फायरिंग करने वाले को पकड़कर जमकर पीटा. दोनों तरफ से पत्थर भी एक दूसरे के खिलाफ चलाए गए. घटना की सूचना जैसे ही चास थाना पुलिस को मिली भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और फिर घायल को छुड़ाकर थाना लाया गया.

ये भी पढ़ें: 150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रेखा देवी का कहना है कि उनकी छह डिसमिल जमीन है और उसकी लड़ाई वे लड़ रही हैं. इसको लेकर चास थाना, एसपी, एसडीओ को आवेदन कई बार दिया, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया और कल से यहां विवाद चल रहा था और जब वे लोग विरोध करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष से पांच फायरिंग कर दी गयी. चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमिताभ राय का कहना है कि जमीन विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली किसने चलायी इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक पक्ष से तीन लोगों को और दूसरे पक्ष से एक को गिरफ्तार करने की बात कही है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.