ETV Bharat / state

बोकारो में प्रशासन का बुलडोजर चला, रेल लाइन दोहरीकरण में बाधक घर जमींदोज हुए - झारखंड न्यूज

बोकारो में उत्तरी क्षेत्र के विस्थापित धनघरी गांव के दस घरों पर शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई (bulldozer action in Bokaro) की. इन घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. ये घर रेलवे लाइन दोहरीकरण में बाधक बने (obstacle in doubling of railway line) थे. प्रशासन का कहना था कि ये घर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे.

bulldozer action in Bokaro houses grounded in obstacle in doubling of railway line
बोकारो में प्रशासन का बुलडोजर चला, रेल लाइन दोहरीकरण में बाधक घर जमींदोज हुए
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:49 PM IST

बोकारोः जिले में एक बार फिर से प्रशासन ने बुलडोजर चलाया (bulldozer action in Bokaro). प्रशासन ने रेल लाइन दोहरीकरण में बाधक बने घरों को ढहा दिया (obstacle in doubling of railway line). घर टूटता देख बोकारो स्टील प्लांट को जमीन देकर विस्थापित हुए लोगों की आंखों से आंसू बहते रहे.

ये भी पढ़ें-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव

मामला बोकारो तूपकाडीह तलगाड़िया टीटी रेलवे लाइन दोहरीकरण से जुड़ा हुआ है. उत्तरी क्षेत्र के विस्थापित धनघरी गांव के दस घर रेलवे लाइन दोहरी करण में बाधक बने थे. इन्हीं को जमींदोज किया गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन घरों को जमींदोज किया गया है, उनमें रहने वाले परिवार रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. इनको कई बार घर खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था. शनिवार को इन पर कार्रवाई की गई. इधर पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट को जमीन दी थी और इसके बाद यहां बसे थे. लेकिन अब बीएसएल ने चुपके से यह जमीन रेलवे को दे दी.

देखें पूरी खबर

इधर, शनिवार को 200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवेकर्मियों द्वारा बुलडोजर से घरों को तोड़ा जाने लगा. इस दौरान अफसरों से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान महिलाओं की आंख से बह रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. सभी अपने घरों से सामानों को निकाल कर बाहर कर रहीं थीं. इनका कहना था कि किसी ने कुछ बताया नहीं और सवेरे-सवेरे बुलडोजर चलाकर घर तोड़ दिया गया.

महिलाओं का कहना था कि अब हम कहां जाएंगे क्योंकि हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है. परिवार वाले आखिर किस तरह अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे. रेलवे को पहले हमें बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी तब हमारे घर को उजाड़ा जाना चाहिए था. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं. यही कारण है कि हमारे बाप दादाओं ने बोकारो स्टील के निर्माण के लिए कौड़ी के भाव में जमीनों को दे दिया. आज हम अपने मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो बोकारो स्टील और रेलवे आपस में समझौता कर हमें उजाड़ने का काम कर रहीं हैं. लोगों ने कहा कि हमारा दर्द केंद्र सरकार को समझना चाहिए और हमें बसने के लिए जमीन और मुआवजा भी देना चाहिए.

बोकारोः जिले में एक बार फिर से प्रशासन ने बुलडोजर चलाया (bulldozer action in Bokaro). प्रशासन ने रेल लाइन दोहरीकरण में बाधक बने घरों को ढहा दिया (obstacle in doubling of railway line). घर टूटता देख बोकारो स्टील प्लांट को जमीन देकर विस्थापित हुए लोगों की आंखों से आंसू बहते रहे.

ये भी पढ़ें-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव

मामला बोकारो तूपकाडीह तलगाड़िया टीटी रेलवे लाइन दोहरीकरण से जुड़ा हुआ है. उत्तरी क्षेत्र के विस्थापित धनघरी गांव के दस घर रेलवे लाइन दोहरी करण में बाधक बने थे. इन्हीं को जमींदोज किया गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन घरों को जमींदोज किया गया है, उनमें रहने वाले परिवार रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. इनको कई बार घर खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था. शनिवार को इन पर कार्रवाई की गई. इधर पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट को जमीन दी थी और इसके बाद यहां बसे थे. लेकिन अब बीएसएल ने चुपके से यह जमीन रेलवे को दे दी.

देखें पूरी खबर

इधर, शनिवार को 200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवेकर्मियों द्वारा बुलडोजर से घरों को तोड़ा जाने लगा. इस दौरान अफसरों से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान महिलाओं की आंख से बह रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. सभी अपने घरों से सामानों को निकाल कर बाहर कर रहीं थीं. इनका कहना था कि किसी ने कुछ बताया नहीं और सवेरे-सवेरे बुलडोजर चलाकर घर तोड़ दिया गया.

महिलाओं का कहना था कि अब हम कहां जाएंगे क्योंकि हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है. परिवार वाले आखिर किस तरह अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे. रेलवे को पहले हमें बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी तब हमारे घर को उजाड़ा जाना चाहिए था. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं. यही कारण है कि हमारे बाप दादाओं ने बोकारो स्टील के निर्माण के लिए कौड़ी के भाव में जमीनों को दे दिया. आज हम अपने मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो बोकारो स्टील और रेलवे आपस में समझौता कर हमें उजाड़ने का काम कर रहीं हैं. लोगों ने कहा कि हमारा दर्द केंद्र सरकार को समझना चाहिए और हमें बसने के लिए जमीन और मुआवजा भी देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.