बोकारोः बीएसएल प्रबंधन अब राजस्व वसूली में सख्ती बरत रहा है. प्रबंधन आवास के अलावा प्लॉट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बकाया राशि वसूली पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसी कड़ी में स्थापित किये गये टेलीफोन बूथों का भौतिक सत्यापन कराकर संचालकों से बकाया राशि वसूला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बीएसएल आवासों की होगी मैपिंग, अवैध कब्जाधारियों पर कसेगी नकेल
बोकारो स्टील के द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में टेलीफोन बूथ स्थापित करने के लिए रेंट पर जगह का आवंटन किया गया था लेकिन वर्तमान समय में टेलीफोन बूथ अप्रासंगिक हो चुका है. इसको देखते हुए बोकारो स्टील के द्वारा सभी बूथ संचालकों को 31 अक्टूबर तक अपने कागजात और वर्तमान स्थिति की जानकारी देते पेपर जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर बूथ संचालकों में डर का माहौल जरूर है क्योंकि बूथ की जगह वो दुकान का संचालन कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे लिए वर्तमान समय में यह रोजी-रोटी का जरिया है, बीएसएल प्रबंधन गलत कर रहा है.
बूथ संचालक मानते हैं कि वर्तमान समय में टेलीफोन की जरूरत को मोबाइल पूरा कर रहा है और दुकानों में अन्य सामग्रियों के साथ मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज समेत अन्य काम किये जा रहे हैं. वहीं बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणिकांत धान में बताया कि बोकारो स्टील के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लीज प्लॉट धारकों के बकाया राशि और लीज की स्थिति को लेकर सभी से कागजात की मांग की जा रही है. इस दौरान प्रबंधन टेलीफोन बूथ की भी स्थिति का पता लगाने के प्रयास में है. जिससे वर्तमान समय में इन बूथों पर क्या हो रहा है और कितना भुगतान बकाया है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद प्रबंधन द्वारा इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.