बोकारोः बोकारो में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. बोकारो स्टील के बीपीएससीएल के ऐश पॉन्ड का तटबंध शनिवार को एक बार फिर से टूट (BPSCL Ash Pond embankment broke in bokaro) गया है. हरला थानांतर्गत गेट नंबर तीन के पास ऐश पॉन्ड का बांध टूटने से राउतडीह के 25 से 30 घरों में पानी घुस गया है. घरों में पानी घुसने के कारण लोग अपने जानवर और बाल बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं. इससे पहले पांच से छह महीने पूर्व भी यह ऐश पॉन्ड टूटा था. उसी जगह पर फिर से ऐश पॉन्ड टूटा है. बोकारो स्टील प्रबंधन और बीपीएससीएल प्रबंधन ने अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.
इधर, मामले की जानकारी पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत को घटनास्थल पर जा कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है. धनबाद से झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (Jharkhand State Pollution Control Board) की टीम भी घटनास्थल पर आएगी और निरीक्षण करेगी. बीपीएससीएल के सीईओ केके ठाकुर ने भी मामले की जांच कराने की बात कही है. लेकिन गांव वाले इस घटना को बीपीएससीएल द्वारा ऐश पॉन्ड में छाई से सेनोस्फेर निकालने के दौरान बरती गई लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं.
इधर, घरों के अंदर पानी घुसने से सारा सामान डूब गया था. गांव में 13 कुएं है, जिसका पानी अब पीने लायक नहीं रहा. फ्लाई ऐश युक्त पानी इन कुओं में भर गया है. राउतडीह गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि घटना 3 बजे की है, वह लोग सभी अपने घरों में थे, तभी तेज आवाज के साथ फ्लाई ऐश युक्त पानी पूरे गांव में घुसने लगा. वह लोग कुछ समझ पाते तब तक सबके घरों में फ्लाई ऐश युक्त काला पानी घुस गया. उन लोगों ने बिना समय गंवाए जो जरूरी चीजें थीं उसे लेकर गांव के बाहर भागे.