बोकारोः डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी दल रेस हैं. जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डुमरी के कंजकीरो में एनडीए का बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंः Dumri By Election: डुमरी में सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरूपयोग, ईडी के डर से भाग रहे सीएम- लक्ष्मीकांत बाजपेयी
बूथस्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में शासन व्यवस्था खत्म हो गई है. आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिस पुलिस को कानून व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, अपराधियों को जेल भेजना चाहिए आज वही पुलिस वसूली में लगी हुई है.
-
हेमंत सोरेन की सरकार ने गुंडों, बदमाशों, अपराधियों को संरक्षण दे रखा है जिससे प्रदेश की जनता भयभीत है l
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बहन बेटियों के मान - सम्मान की रक्षा के लिए, भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन अति आवश्यक है l डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की… pic.twitter.com/ayho9kkKTu
">हेमंत सोरेन की सरकार ने गुंडों, बदमाशों, अपराधियों को संरक्षण दे रखा है जिससे प्रदेश की जनता भयभीत है l
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023
बहन बेटियों के मान - सम्मान की रक्षा के लिए, भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन अति आवश्यक है l डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की… pic.twitter.com/ayho9kkKTuहेमंत सोरेन की सरकार ने गुंडों, बदमाशों, अपराधियों को संरक्षण दे रखा है जिससे प्रदेश की जनता भयभीत है l
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023
बहन बेटियों के मान - सम्मान की रक्षा के लिए, भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन अति आवश्यक है l डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की… pic.twitter.com/ayho9kkKTu
वहीं सम्मेलन को पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि इतने दिनों तक इस क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए, मंत्री रहने के बावजूद जगरनाथ महतो इन नो पंचायतों को मिलाकर एक प्रखंड नहीं बनवा पाए. आज भी इस क्षेत्र की जनता वृद्धा पेंशन हो या अन्य छोटे-बड़े काम, सबके लिए उन्हें नवाडीह प्रखंड जाना पड़ता है. कभी भी पूर्व मंत्री ने इन समस्याओं को विधानसभा में नहीं उठाया.
-
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निमित्त आज एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया l डुमरी की जनता इस बार एनडीए प्रत्याशी यशोदा जी को विजयी बनाकर झामुमो के कुशासन और वादाखिलाफी का उचित जवाब देगी l @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh pic.twitter.com/GDdg1ik5ph
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निमित्त आज एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया l डुमरी की जनता इस बार एनडीए प्रत्याशी यशोदा जी को विजयी बनाकर झामुमो के कुशासन और वादाखिलाफी का उचित जवाब देगी l @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh pic.twitter.com/GDdg1ik5ph
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निमित्त आज एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया l डुमरी की जनता इस बार एनडीए प्रत्याशी यशोदा जी को विजयी बनाकर झामुमो के कुशासन और वादाखिलाफी का उचित जवाब देगी l @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh pic.twitter.com/GDdg1ik5ph
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2023
डुमरी के कंजकीरों में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के भावनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
वहीे डुमरी उपचुनाव को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों में एनडीए की प्रत्याशी के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अनपुणा देवी और झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चुनावी सभा कर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खूब बरसे. उन्होंने अपने प्रत्याशी को कृष्ण की मां यशोदा बताया, वहीं भाजपा को कृष्ण तो आजसू पार्टी को विष्णु बताया. वहीं उन्होंने झामुमो को कंस बताया. इस मौके पर केंदीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जेएमएम के मुखिया और राज्य सरकार पर जमकर बरसीं. हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है.