बोकारोः बोकारो जिला के चार दोस्त पिकनिक मनाने के लिए निकले थे. लेकिन उनको क्या पता था कि उनमें दो दोस्त उनका साथ बीच राह में ही छोड़ देंगे. पिकनिक से लौटने के दौरान सोमवार रात हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो गये. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. साथ ही जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे युवकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र केसंडे बाजार के दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सभी युवक पिकनिक मनाकर हजारीबाग से बोकारो लौट रहे थे. हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम के पास गाड़ी पलटने से हादसा हुआ. जिसमें सवार सौरभ कुमार (24 वर्ष) और अजय रवानी (23 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं हादसे में एक घायल हो गया. मारे गए दोनों युवक बेरमो के संडे बाजार गांधीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि हादसे में जख्मी पिंटू रवानी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा दिया गया है.
कैसे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार, अजय रवानी, पिंटू रवानी अपने एक और मित्र जरीडीह बाजार निवासी आकाश के साथ चारपहिया वाहन से हजारीबाग के कोनार डैम में पिकनिक मनाने के लिए गए थे. पिकनिक मनाकर सोमवार शाम वो सभी वापस बोकारो लौट रहे थे. इसी दौरान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी बेकाबू हो गयी, जिससे उनकी असंतुलित गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के पड़खच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही गाड़ी में सवार दो युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक इसमें जख्मी हुए.
हजारीबाग में सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके से दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जख्मी युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. पिंटू नामक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग भेज दिया गया. वहीं हादसे में जख्मी एक और युवक आकाश की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. वहीं पुलिस की टीम ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. इसके साथ ही पूरे मामले की सूचना बोकारो जिला के गांधीनगर थाना को दे दी गयी है.