ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी में तीन घायल, कुछ दिन पहले रिशेप्शन पार्टी में हुआ था विवाद - झारखंड न्यूज

बोकारो में दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी में तीन घायल हुए हैं. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, जिसमें एक इस्पातकर्मी समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. वहीं पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त किया है.

Bokaro stone pelting and fighting on two sides at City Police Station Area
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:56 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी में रविवार की शाम में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक इस्पतकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में दोनो पक्षों में परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से दो बाइक भी जब्त किया है. वहीं मारपीट में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले बीएसएल के डीजीएम से मारपीट और छिनतई, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

बोकारो में दो पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना 17 मार्च को सेक्टर 2 बी स्थित खटाल में रिसेप्शन में उत्पन्न विवाद के बाद हुई है. रिसेप्शन में डांस के दौरान गाना बदलने को लेकर सेक्टर 2 बी, जी रोड निवासी के साथ खटाल के युवकों का विवाद हो गया और धक्का-मुक्की हो गई थी.

परिजन राजाराम प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा रविवार को जब सेक्टर 2 बी मैदान में गया तो वहां मौजूद लोगों ने उसके के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और उनके ऊपर पत्थर से भी हमला किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. घायल युवक विक्की की मां प्रेमा देवी ने बताया कि लगभग 20-25 की संख्या में खटाल साइड के युवक उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी और घर पर आकर पत्थरबाजी भी की. पुलिस घटनास्थल और उस आवास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

मारपीट में घायल युवक विक्की कुमार का कहना है कि उस दिन के रिशेप्शन विवाद के बाद रविवार को 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी, चेन और चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं उन लोगों ने उसके घर पर भी हमला बोलकर पत्थरबाजी और मारपीट की. पीड़ित युवक ने बताया कि सभी युवक हथियार से लैस थे. अनुसंधानकर्ता ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट सूचना पर कॉलिंग और थाना से पुलिस मौके पर पहुंची थी स्थिति नियंत्रण में है. दोनों पक्षों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में दोनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की छानबीन की जाएगी जो भी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी में रविवार की शाम में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक इस्पतकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में दोनो पक्षों में परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से दो बाइक भी जब्त किया है. वहीं मारपीट में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले बीएसएल के डीजीएम से मारपीट और छिनतई, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

बोकारो में दो पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना 17 मार्च को सेक्टर 2 बी स्थित खटाल में रिसेप्शन में उत्पन्न विवाद के बाद हुई है. रिसेप्शन में डांस के दौरान गाना बदलने को लेकर सेक्टर 2 बी, जी रोड निवासी के साथ खटाल के युवकों का विवाद हो गया और धक्का-मुक्की हो गई थी.

परिजन राजाराम प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा रविवार को जब सेक्टर 2 बी मैदान में गया तो वहां मौजूद लोगों ने उसके के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और उनके ऊपर पत्थर से भी हमला किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. घायल युवक विक्की की मां प्रेमा देवी ने बताया कि लगभग 20-25 की संख्या में खटाल साइड के युवक उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी और घर पर आकर पत्थरबाजी भी की. पुलिस घटनास्थल और उस आवास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

मारपीट में घायल युवक विक्की कुमार का कहना है कि उस दिन के रिशेप्शन विवाद के बाद रविवार को 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी, चेन और चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं उन लोगों ने उसके घर पर भी हमला बोलकर पत्थरबाजी और मारपीट की. पीड़ित युवक ने बताया कि सभी युवक हथियार से लैस थे. अनुसंधानकर्ता ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट सूचना पर कॉलिंग और थाना से पुलिस मौके पर पहुंची थी स्थिति नियंत्रण में है. दोनों पक्षों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में दोनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की छानबीन की जाएगी जो भी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.