बोकारो: जिले की बेरमो पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में अरुणाचल प्रदेश से पांच हाइवा और बंधक बने दो चालकों को छुड़ाकर लाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पलामूः नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, सैकड़ों युवाओं से की गई थी धोखाधड़ी
ममाले में प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि 31 मार्च को हाइवा मालिक फुसरो निवासी विनय कुमार दुबे ने तीन लोगों पर पांच हाइवा धोखाधड़ी कर असम ले जाने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया था, जिसके आधार पर तीन लोग जैना मोड़ निवासी अशोक सिंह, फुसरो निवासी अर्जुन विश्वकर्मा और असम के इतर बीटा निवासी सैफ उल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से पांच हाइवा और बंधक बने दो चालकों को छुड़ाकर लाया है और गहराई से मामले की छानबीन कर रही है.