ETV Bharat / state

Crime in Bokaro: बोकारो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, छह मोटरसाइकिल बरामद - Bokaro news

बोकारो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह चोरी की बाइक बरामद किया है.

Bokaro police
बोकारो पुलिस
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:33 PM IST

जानकारी देते डीएसपी

बोकारोः मधुबन थाने की पुलिस को बाइक चोर गिरोह की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने खरखरी में छापेमारी की और बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 बाइक बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने चोरी की बाइक बेचने पहुंचा था. इसी दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः बोकारो के कथारा चौक से बाइक चोरी, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला थाना सहित अन्य क्षेत्र से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. चोरी की घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम को गुप्त सूचना. इस सूचना के आधार पर चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घेराबंदी की और चोरी की बाइक को बेचने को लेकर गिरिडीह के मधुबन ले जा रहे जितेंद्र मोदी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद किया है.

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो कई जानकारियां मिली. इसके बाद मधुबन थाना क्षेत्र के खरखारी बस्ती से अफसर हुसैन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विष्णु कुमार, यशराज और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही हरला थाना क्षेत्र के भतुआ जंगल से चोरी की 5 बाइक बरामद किया है.

डीएसपी ने बताया कि बाइक चोर शहर के विभिन्न इलाके से बाइक चोरी करने के बाद भतुआ बस्ती के पास जंगल में छिपाता था. इसके बाद मधुबन थाना में बेचते थे. चोरी की बाइक कोयला तस्करी के काम के लिए खरीदारी की जाती है. धनबाद के अलावा जामताड़ा, मैथन आदि इलाकों में कोयला तस्कर चोरी की बाइक को खरीदता था.

जानकारी देते डीएसपी

बोकारोः मधुबन थाने की पुलिस को बाइक चोर गिरोह की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने खरखरी में छापेमारी की और बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 बाइक बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने चोरी की बाइक बेचने पहुंचा था. इसी दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः बोकारो के कथारा चौक से बाइक चोरी, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला थाना सहित अन्य क्षेत्र से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. चोरी की घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम को गुप्त सूचना. इस सूचना के आधार पर चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घेराबंदी की और चोरी की बाइक को बेचने को लेकर गिरिडीह के मधुबन ले जा रहे जितेंद्र मोदी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद किया है.

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो कई जानकारियां मिली. इसके बाद मधुबन थाना क्षेत्र के खरखारी बस्ती से अफसर हुसैन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विष्णु कुमार, यशराज और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही हरला थाना क्षेत्र के भतुआ जंगल से चोरी की 5 बाइक बरामद किया है.

डीएसपी ने बताया कि बाइक चोर शहर के विभिन्न इलाके से बाइक चोरी करने के बाद भतुआ बस्ती के पास जंगल में छिपाता था. इसके बाद मधुबन थाना में बेचते थे. चोरी की बाइक कोयला तस्करी के काम के लिए खरीदारी की जाती है. धनबाद के अलावा जामताड़ा, मैथन आदि इलाकों में कोयला तस्कर चोरी की बाइक को खरीदता था.

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.