बोकारोः जिला के कबड्डी खिलाड़ी सागर कुमार का चयन उर्मिया (ईरान) में होने वाली दूसरी जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया गया है. इसको लेकर उसके परिवार वाले उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप, खिताब पर बिहार का कब्जा
सागर कुमार के पिता बिपिन कुमार सिंह एसोसिएशन ऑफ झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी, जिसमें उनके पुत्र सागर कुमार भी शामिल है. यह टीम 26 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप खेलेगी. सागर के पिता ने कहा कि उनके चयन से ना सिर्फ बोकारो बल्कि पूरा झारखंड गौरवांवित है.
सागर के पिता ने बताया कि जब वह सेक्टर 8 क्लब में खेलता था तब खेल में रुचि देखकर उसे हरियाणा, पंजाब और भारतीय खेल प्राधिकरण गुजरात में खेल सिखाने के लिए भेजा. सागर की मां कंचन सिंह ने कहा कि वो बहुत खुश हैं, उनका बेटा बहुत मेहनत करके यह तक पहुंचा है. सागर पूरे परिवार का नाम रोशन करने की बात करता था और आज उसने कर दिखाया, उसके अंदर कबड्डी नशा है.
पिता बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष प्रो कबड्डी लीग के लिए सागर का चयन पटना पायरेट्स टीम के लिए किया गया था. सागर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं. 2020 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने बताया कि सागर की पढ़ाई बोकारो के सरकारी स्कूल से हुई है, वह वर्तमान में ग्रेजुएशन डिस्टेंस कोर्स कर रहा है.
पूरा परिवार ही कबड्डी का खिलाड़ीः सागर की स्कूल के समय से ही कबड्डी में रुचि थी. पिता बिपिन कुमार सिंह खुद भी कबड्डी के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं. वो 1996 में कर्नाटक में हुए नेशनल गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं. उनके बड़ा भाई सौरभ भी कबड्डी का नेशनल प्लेयर रहे हैं, वो दादर से बीपीएड का कोर्स कर रहे हैं. सागर के चाचा संजीव कुमार भी कबड्डी के नेशनल प्लेयर रहे हैं, वर्तमान में वो रेलवे में जॉब कर रहे हैं.