बोकारोः विधायक बिरंचि नारायण ने सोमवार को नॉमिनेशन किया. बिरंचि ने अपने हजारों समर्थकों के साथ धूमधाम से चास अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन किया. विधायक बिरंचि नारायण ने सबसे पहले राम मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके बाद वह कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ चास अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. नामांकन के दौरान धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह भी मौजूद थे.
दूसरी बार लड़ रहे बोकारो से चुनाव
बिरंचि नारायण दूसरी बार बोकारो विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरे थे और करीब एक लाख मतों से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस बार का चुनाव इतना आसान नहीं दिख रहा है. एक ओर जहां पिछले 5 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता उनसे मांगेगी, वहीं पिछले दिनों उनका वायरल हुआ वीडियो भी एक बड़ा फैक्टर बन सकता है. लेकिन विपक्ष का बिखराव उन्हें राजनीतिक रूप से फायदा भी दे सकता है. बिरंचि नारायण के सामने कांग्रेस ने कद्दावर नेता समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- झारखंड में लाल आंतक का खौफ, नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईवे पेट्रोलिंग बंद
नामांकन के बाद बिरंचि नारायण ने कहा कि पिछले 5 साल में उन्होंने उतना विकास किया जितना 70 साल में नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि जहां एक गरगा पुल के लिए चास बोकारो के जनता ललायित थे, वहीं 4-4 पुल बनवाए गए. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य हर दिशा में बेहतरीन काम हुआ. एयरपोर्ट बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही दिनों में यहां के लोग हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे. वहीं विस्थापितों को उनका हक दिलाया और अगर वह चुनाव जीतते हैं तो उन्हें वह रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे.