बोकारो: स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2सी शॉपिंग सेंटर के पीछे स्थित घर में सोमवार (27 मार्च) को अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. आग का कारण घर में जल रहे दीपक को बताया जा रहा है. नवरात्र के अवसर पर पूजा घर में दीपक जलाया गया था. इसी की लपट की वजह से घर में आग लग गई. इस वजह से घर में रखी बाइक, टीवी, इनवर्टर सहित घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक महिला मामूली रूप से जख्मी हुई है.
कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सकाः आग लगने की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया. आग लगने की सूचना पर झारखंड अग्निशमन विभाग से दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपट तेज होने की वजह से अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने में समय लगा. इधर, महिला ने बताया कि इसमें दुकान का सामान भी रखा हुआ था. वह भी जलकर खाक हो गया. घर के साथ दुकान का सामान जलने से नुकसान का आकड़ा काफी बढ़ गया.
घर में आग लगना बना चर्चा का विषयः महिला के घर में नवरात्र में आग लगी. जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. कुछ लोग आग लगने की घटना को अशुभ मान रहे हैं. उनका कहना है इस घटना से सबक लेनी चाहिए. आगे से दीपक जलाना से पहले ध्यान होगा.