ETV Bharat / state

Bokaro: सेक्टर 2सी शॉपिंग सेंटर के पीछे घर में लगी आग! बाइक, टीवी, इनवर्टर सहित हजारों का सामान जलकर खाक

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:31 PM IST

बोकारो में सोमवार (27 मार्च) को घर में आग लग गई. जिस वजह से भारी नुकसान हुआ है. घर में आग का कारण पूजा के दीपक को बताया जा रहा है. कड़ी मेहनत के बाद अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में सफल रहा.

Bokaro House Burnt into Fire
बोकारो सेक्टर 2सी आगलगी की घटना
देखें वीडियो

बोकारो: स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2सी शॉपिंग सेंटर के पीछे स्थित घर में सोमवार (27 मार्च) को अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. आग का कारण घर में जल रहे दीपक को बताया जा रहा है. नवरात्र के अवसर पर पूजा घर में दीपक जलाया गया था. इसी की लपट की वजह से घर में आग लग गई. इस वजह से घर में रखी बाइक, टीवी, इनवर्टर सहित घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक महिला मामूली रूप से जख्मी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Bokaro News: रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, 116 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित, 250 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सकाः आग लगने की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया. आग लगने की सूचना पर झारखंड अग्निशमन विभाग से दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपट तेज होने की वजह से अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने में समय लगा. इधर, महिला ने बताया कि इसमें दुकान का सामान भी रखा हुआ था. वह भी जलकर खाक हो गया. घर के साथ दुकान का सामान जलने से नुकसान का आकड़ा काफी बढ़ गया.

घर में आग लगना बना चर्चा का विषयः महिला के घर में नवरात्र में आग लगी. जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. कुछ लोग आग लगने की घटना को अशुभ मान रहे हैं. उनका कहना है इस घटना से सबक लेनी चाहिए. आगे से दीपक जलाना से पहले ध्यान होगा.

देखें वीडियो

बोकारो: स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2सी शॉपिंग सेंटर के पीछे स्थित घर में सोमवार (27 मार्च) को अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. आग का कारण घर में जल रहे दीपक को बताया जा रहा है. नवरात्र के अवसर पर पूजा घर में दीपक जलाया गया था. इसी की लपट की वजह से घर में आग लग गई. इस वजह से घर में रखी बाइक, टीवी, इनवर्टर सहित घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक महिला मामूली रूप से जख्मी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Bokaro News: रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, 116 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित, 250 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सकाः आग लगने की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया. आग लगने की सूचना पर झारखंड अग्निशमन विभाग से दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपट तेज होने की वजह से अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने में समय लगा. इधर, महिला ने बताया कि इसमें दुकान का सामान भी रखा हुआ था. वह भी जलकर खाक हो गया. घर के साथ दुकान का सामान जलने से नुकसान का आकड़ा काफी बढ़ गया.

घर में आग लगना बना चर्चा का विषयः महिला के घर में नवरात्र में आग लगी. जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. कुछ लोग आग लगने की घटना को अशुभ मान रहे हैं. उनका कहना है इस घटना से सबक लेनी चाहिए. आगे से दीपक जलाना से पहले ध्यान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.