ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में जगह दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन पर टीम में जगह दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. अंशुमन ने कहा कि उससे मैच खिलाने के नाम पर मोटी रकम ली गई.

Bokaro Cricket Association
बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:53 PM IST

जानकारी देता पीड़ित खिलाड़ी और पुलिस अधिकारी

बोकारो: जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर चर्चा में है. दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को क्रिकेट टीम में जगह दिलाने का आश्वासन देकर पैसा ऐंठने का मामला गुरुवार (13 अप्रैल) प्रकाश में आया है. यूपी के खिलाड़ी ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. मामला हाई लाइट होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी खिलाड़ी को पैसा वापस करने और मामले को रफा दफा करने का दबाव डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बोकारो के स्कूल में जयश्री राम बोलने पर प्रिंसिपल भड़के, पूरी कक्षा को दो दिनों के लिए किया सस्पेंड

क्या है पूरा मामला: उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अंशुमन सिंह और बेतिया के अजीत कुमार ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर मैच में खिलाने के एवज में पैसा लेने का आरोप लगाया है. अंशुमन ने कहा कि उन्हें जिला और राज्य टीम में खिलाने का आश्वासन देकर मोटी रकम वसूल की गई है. कहा कि पैसे भी ले लिए गये टीम में शामिल भी नहीं किया गया. उसके बाद जब उसके पैसे वापस नहीं किए गए तब बोकारो हरला थाना में मामला दर्ज करवाया. प्राथमिकी एसोसिएशन के सचिव संतोष पासवान और संयुक्त सचिव पीएन सिंह की.

एसोसिएशन ने दिया पैसे का प्रलोभन: अंशुमन का कहना है कि मामला बढ़ता देख बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने उत्तर प्रदेश के ही एक खिलाड़ी अंकित वर्मा को सामने लाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने अंकित के जरिए उस तक 48000 और 35000 का चेक पहुंचाया. और आश्वासन दिया है कि मामला वापस लेने के बाद पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. अंशुमन ने मामले की सारी जानकारी पुलिस को दे दी है.

एसोसिएशन के कहने पर की मध्यस्ता: मामले में मध्यस्ता के लिए एसोसिएशन ने ही अंकित वर्मा का इस्तेमाल किया था. अंकित ने भी अपने दिए बयान में कहा कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय पांडेय के कहने पर उसने मामले में पहल की थी. और अंशुमन को बोकारो लेकर आया था.

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव की चुप्पी: बिहार के बेतिया निवासी अजीत कुमार ने भी मैच खिलाने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर अजीत ने आवेदन दिया है. इस संबंध में एसोसिएशन के पीएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अजीत ने कहा कि उसे बोकारो की तरफ से क्रिकेट खिलाने के लिए 4,00,000 रुपये लिए गए. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ी ने बोकारो आकर मामले की जानकारी दी है. फिलहाल इसमें जांच की जा रही है.

जानकारी देता पीड़ित खिलाड़ी और पुलिस अधिकारी

बोकारो: जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर चर्चा में है. दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को क्रिकेट टीम में जगह दिलाने का आश्वासन देकर पैसा ऐंठने का मामला गुरुवार (13 अप्रैल) प्रकाश में आया है. यूपी के खिलाड़ी ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. मामला हाई लाइट होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी खिलाड़ी को पैसा वापस करने और मामले को रफा दफा करने का दबाव डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बोकारो के स्कूल में जयश्री राम बोलने पर प्रिंसिपल भड़के, पूरी कक्षा को दो दिनों के लिए किया सस्पेंड

क्या है पूरा मामला: उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अंशुमन सिंह और बेतिया के अजीत कुमार ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर मैच में खिलाने के एवज में पैसा लेने का आरोप लगाया है. अंशुमन ने कहा कि उन्हें जिला और राज्य टीम में खिलाने का आश्वासन देकर मोटी रकम वसूल की गई है. कहा कि पैसे भी ले लिए गये टीम में शामिल भी नहीं किया गया. उसके बाद जब उसके पैसे वापस नहीं किए गए तब बोकारो हरला थाना में मामला दर्ज करवाया. प्राथमिकी एसोसिएशन के सचिव संतोष पासवान और संयुक्त सचिव पीएन सिंह की.

एसोसिएशन ने दिया पैसे का प्रलोभन: अंशुमन का कहना है कि मामला बढ़ता देख बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने उत्तर प्रदेश के ही एक खिलाड़ी अंकित वर्मा को सामने लाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने अंकित के जरिए उस तक 48000 और 35000 का चेक पहुंचाया. और आश्वासन दिया है कि मामला वापस लेने के बाद पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. अंशुमन ने मामले की सारी जानकारी पुलिस को दे दी है.

एसोसिएशन के कहने पर की मध्यस्ता: मामले में मध्यस्ता के लिए एसोसिएशन ने ही अंकित वर्मा का इस्तेमाल किया था. अंकित ने भी अपने दिए बयान में कहा कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय पांडेय के कहने पर उसने मामले में पहल की थी. और अंशुमन को बोकारो लेकर आया था.

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव की चुप्पी: बिहार के बेतिया निवासी अजीत कुमार ने भी मैच खिलाने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर अजीत ने आवेदन दिया है. इस संबंध में एसोसिएशन के पीएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अजीत ने कहा कि उसे बोकारो की तरफ से क्रिकेट खिलाने के लिए 4,00,000 रुपये लिए गए. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ी ने बोकारो आकर मामले की जानकारी दी है. फिलहाल इसमें जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.